गरीबों व किसानों का हितकारी बजट है यह कहना है अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी जी का जो बजट पेश होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे । सांसद योगी जी ने कहा कि देश के जल संकट को दूर करने के लिए जल अभियान के लिए सरकार ने जो योजना बनाई है उससे देश को फायदा होगा और जल संकट दूर होगा । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि बजट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व सोलर ऊर्जा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है जो सबके लिए हितकारी है । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि यह बजट आम जनता का बजट है इसमें सरकार ने देश के सभी वर्गों का ध्यान रखा है और राष्ट्र के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किया है । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि मेट्रो व रेल्वे का पीपीपी मॉडल द्वारा विकास करना आमजन के लिए हितकारी रहेगा । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने कहा कि बजट में सड़कों के विकास व आवास निर्माण सम्बन्धी जो योजनाओं का जिक्र किया गया है वह देश की उन्नति का कार्य करेंगी । सांसद महंत बालकनाथ योगी जी ने जनहितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को अलवर वासियों की ओर से धन्यवाद दिया है ।
Home / BREAKING NEWS /
POLITICS
/ गरीबों व किसानों का हितकारी बजट - महंत बालकनाथ योगी जी अलवर सांसद ने बजट को बताया जनहितकारी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment