जयपुर। प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ बढ़ते बलात्कार, दुष्कर्म और अत्याचार एवं लचर कानून व्यवस्था के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी की जयपुर जिला इकाई ने लता सर्किल, झोटवाड़ा में अपना विरोध प्रदर्शन किया गया।
जयपुर जिला उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि प्रदेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे है, महिलाएं और युवतियों सहित बच्चियां तक अपने आपको सुरक्षित नही रख पा रही है यहां तक कि कानून भी अपना काम नही कर रहा है और सरकार है कि आंखे मूंदे बैठी तमाशा देख रही है। आज राजस्थान देश के उन प्रमुख राज्यो में शुमार है जहां अत्यधिक बलात्कार, दुष्कर्म और अत्याचार की घटनाएं हो रही है।
शर्मा ने कहा कि सरकार को इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सिस्टम में सुधार कड़े कदम उठाने चाहिए और कानून और पुलिस का डर अपराधियों में डालना चाहिए। सरकार को पुलिस प्रशासन में अधिक सक्रियता बढ़ानी चाहिए साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस करना चाहिए। इसके अलावा पुलिस प्रशासन को पीड़ितों के संवेदनशीलता और विन्रमता बनाये रखने के आदेश देने चाहिए। साथ ही इन घटनाओं से बचाने के लिए अभिभावकों को भी अपनी बेटियों की सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क होना होगा व उन्हें बचपन से ही आत्म सुरक्षा की कला सिखानी होगी।
रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा किये प्रदर्शन में रचना टांक, यशपाल टांक, मितुल, तृषा, अशोक वर्मा, मनोज कुमावत, प्रदीप चौधरी, रेणुका शर्मा, आमीन खान, एकांश, जितेंद्र जतोलिया, विनोद मुंडोडिया, अफसार खान आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे।
0 comments:
Post a Comment