राजधानी में चोरी की बढती वारदातें आमजन और पुलिस की समस्या बढा रही है देर रातराजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाका नाई की थडी स्थित एटीएम लूट से नाकाम चोरों ने पीछे की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया बताया जा रहा है कि देर रात चोरों ने एटीएम को तोडकर नकदी लूटने का प्रयास किया लेकिन एटीएम तोडने में नाकामयाब चोरों ने पीछे की दुकान से 2 लाख की नकदी और लाखों रूपयों के मोबाइल लूट कर ले गए दुकान मालिक कालूराम शर्मा ने बताया कि जब सुबह दुकान खोला तो दुकान में रखा सामान टूटा फूटा और बिखरा हुआ देख आमेर पुलिस को सूचना दी दुकान में रखी नकदी और सामान मोबाइल की एसेसरीज और मोबाइल नहीं मिले चोर वारदात को अंजाम देने के लिए दुकान के पीछे वाले सटर को तोड़कर अंदर घुसे थे चोरों ने एटीएम से सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क भी साथ ले गए पीड़ित कालूराम सैनी ने आमेर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया आमेर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
Home / BREAKING NEWS /
CRIME
/ राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद एटीएम को तोड़ने में हुए नाकाम, दुकान पर हाथ किया साफ
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment