ग्राम पंचायत बोबाड़ी के बामनवास में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को क्रमोंनित करने के लिए जमवारामगढ़ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।इस विद्यालय कि स्थापना 1971 में हुई थी और विद्यालय में छात्र संख्या चार सत्रों में 110,100,96,और 70 है।अथवा यह विद्यालय क्रमोनित के सभी मापदंड पूरा कर रही हैं पिछले सत्र विद्यालय पोर्टल पर क्रमोनित हो गया था लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण क्रमोनित नही हो पाया।इससे पूर्व भी विद्यालय क्रमोंनित के लिए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया जा चुका है।वही बामनवास से उच्च विद्यालय 6 किलोमीटर दूर होने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।दूरी ज्यादा होने के कारण ग्रामीण बच्चियों को स्कूल नही भेजते जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।इस गांव की लगभग 1400 कि आबादी है।इस दौरान अशोक शर्मा,शिवप्रसाद शर्मा,चौथमल शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment