कल्याणपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मूल की ढाणी के राजस्व गांव परालिया धामट के बिश्नोईयों की ढाणी के पास पानी की तलाश में आए हिरण को पानी नही मिलने से प्यास के कारण घायल हो गया तथा चलने फिरने मे असमर्थत हिरण वन्य विभाग के अधिकारियों सुचना दि वन विभाग की टिम ने घायल हिरण को बालोतरा रेस्कयू किया अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संघटन तहसील अध्यक्ष दिनेश विश्नोई ने बताया की हिरण नील गाय सहित अन्य वन्य जीवों के लिए परालीया धामट विश्नोई की ढाणी के आस पास पानी नहीं मिलने के कारण हर दिने वन्य जीव धायल हो रहे है और रोज तीन से चार की मौत पानी नही मिलने से हो रही है और नजदीक रेस्क्यू सेंटर भी नही है समय घायल वन्य जीवों का उपचार नहीं होने के कारण वन्य जीवो को बालोतरा भेजना पडता है समय पर उपचार ना मिलने से घायल वन्य जीव दम तोड रहे है बिश्नोई ने बताया की इस तरह ही वन्य जीवों की संख्या दिनो दिन घटती जा रही है जल्दी कोई वन्य विभाग कोई समाधान नही निकालती है तो वन्य जीवों को बचाना सम्भव नही है आने वाली पीढियों को वन्य जीवों केवल चित्र ही देखने को मिलेगे पर्यावरण सन्तुलन बिगड़ने से मानव जीवन को भी खतरा है । तथा वन्य विभाग के अधिकारियों से वन्यजीवों के लिऐं पानी तथा कल्यापुर के आस पास रेस्क्यू सेन्टर की मांग की इस मौके पर राजेंद्र जाणी और रामनिवास सुभाष, रामलाल विश्नोई तथा राधा देवी आगडवाडी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Home / BREAKING NEWS /
LOCAL /
WATER
/ पानी और चारे की कमी होने के कारण वन्य जीव घालय हो रहे है और दम तोड़ तोड़ रहे है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment