मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की मौत, दो घायल.......
टोल प्रशासन व स्थानीय पुलिस की अनदेखी........
हरमाड़ा (सीपी गहलोत) एक्सप्रेस हाईवे पर बिलोंची पुलिया के निकट रविवार सुबह 10:30 बजे एक कार के ट्रेलर में घुस जाने से मां-बेटी व पड़ोस की अन्य महिला समेत तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक व अन्य एक बालक घायल हो गया। मृतक महिलाएं एक ही परिवार की हैं तथा दौलतपुरा गांव की निवासी हैं। दौलतपुरा चौकी प्रभारी बिशन सिंह ने बताया कि दौलतपुरा निवासी अशोक शर्मा की पत्नी संतोष शर्मा, बेटी पूजा शर्मा, बेटा भारत शर्मा (20 वर्ष) दोयता भाविक (3वर्ष) तथा एक अन्य पड़ोसी महिला मधु शर्मा कार से मनोहरपुर जा रहे थे। बिलोंची के के पास इनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ इसमें सवार संतोष शर्मा, मधु शर्मा तथा पूजा शर्मा ने दम तोड़ दिया। जबकि भारत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोयता भाविक को हल्की चोटें आई। शवों तथा घायलों को 108 एंबुलेंस तथा हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से कांवटिया तथा सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
टूटा दुखों का पहाड़........
दौलतपुरा में बिलोंची दुर्घटना में मारी गई महिलाओं की जब 2अर्थियां एक साथ उठी तो हर किसी की रूह कांप गई। हर एक व्यक्ति रुदन रुकने का नाम नहीं ले रहा था। शवों का रविवार शाम अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दूसरी ओर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचाराधीन बेटे भारत शर्मा को को तो यह तक पता नहीं कि उसकी मां व बहन अभी संसार में नहीं हैं। वहीं अशोक शर्मा बार-बार बेसुध हो रहे थे।
आखिर क्यों नहीं जाग रहा टोल प्रशासन.........
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि हाईवे किनारे अवैध रूप से वाहन खड़े रहते हैं जिन से आए दिन हाथ से गठित हो रहे हैं पिछले दो दिन पहले भी बढ़ारना पुलिया के पास एक कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी जिसमें भी एक युवक की मौत में 2 जने घायल हो गए थे फिर भी टोल प्रशासन व पुलिस प्रशासन इन अवैध खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा अब सवाल यह उठता है आखिर इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा कौन या फिर ऐसे ही लोगों की होती रहेगी मौत
0 comments:
Post a Comment