गेबाराम चौहान, जालोर ।
हितकारी सेवा संगठन के द्वारा भीनमाल के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर निशुल्क ठंडे पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई। संगठन के मीडिया प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे स्टेशन पर भामाशाह माली जितेंद्रकुमार आशूराम सुंदेशा की तरफ से शरबत एवं पानी की व्यवस्था की गई। रेलवे चौकी प्रभारी बाबूलाल ने संगठन के सदस्यों की सराहना करते हुए बताया कि पिछले 8 वर्षों से हितकारी सेवा संगठन रेलवे स्टेशन पर पानी एवं शरबत पिलाने कई पुण्य कार्य करते हैं, जो काबिले तारीफ है । रेलवे के हेड कांस्टेबल चमनाराम ने बताया कि सेवा का कार्य करने से ही मेवा मिलता है । नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने बताया कि सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है । पुण्य कोई वस्तु नहीं जो हम खरीद सकते हैं, उनको तो सेवा का कार्य करके ही प्राप्त कर सकते हैं । संगठन के अध्यक्ष प्रकाश माली ने बताया कि सेवा ही धर्म है । मानव सेवा एवं प्राणी जगत में हमेशा तन मन धन से सहयोग करना चाहिए । संगठन के सचिव रमेश जीनगर एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण लखारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसी तरह संगठन के सदस्यों के द्वारा पुराना जुंजाणी बस स्टैंड, न्यू जुंजाणी बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल के आगे, नीम गोरिया खेतलाजी मंदिर के पास शरबत की व्यवस्था की गई । इस दौरान सुरेश सोलंकी, जितेंद्र, सुरेश सोनी, जितेंद्र सोनगरा, महिपाल सेन, देवेंद्र भंडारी, मनोज सोनी, नरेश अग्रवाल, गंगाराम देवासी, विजय शर्मा, वनाराम, चेनराज गहलोत, अनिल, मदन जैन, प्रवीण परमार, संजय, जसवंत, हितेश जोशी, प्रशांत, रेलवे स्टाफ सहित संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment