सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर (जसवंत सैनी) सांगानेर थाना पुलिस ने शातिर ठग सहित चोरी व नकबजनी के 4 बदमाश गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो दुपहिया वाहन, एलईडी, गैस सिलेण्डर और कूलर सहित लाखो का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने मे जुटी है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ राहुल जैन ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व में बढती चोरी व नबजनी की वारदातों को मध्यनजर रखते हुए इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक टीक गठन किया गया और संदिग्ध लोगों पर निगरानी व मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी लखन सिंह खटाणा ने बताया कि रवि कुमार बाबरा, राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा, मोहम्मद इबरार आलम व चन्द्रमोहन शर्मा को चोरी की योजना बनाते हुए को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से दो दुपहिया वाहन, एलईडी, गैस सिलेण्डर और कूलर सहित लाखों का सामान व नकबजनी करने के नकब, प्लास, पेचकस, एलन की बरामद किये गये है।
जिन्होंने पूछताछ में सांगानेर, बजाजनगर, मुहाना, चित्रकूट, वैशालीनगर, जवाहरसर्किल, करणी विहार में मकानों में चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी करने की वारदात करना कबूला है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रवि कुमार बाबरा के खिलाफ बजाजनगर, जवाहर सर्किल श्यामनगर थाने में चोरी के प्रकरण दर्ज है , वहीं राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा के खिलाफ थाना भांकरोटा, कालवाड व सांगानेर मेंचोरी,मारपीट के प्रकरण दर्ज है वहीं आरोपी चन्द्रमोहन शर्मा के खिलाफ आदर्श नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर , प्रतापनगर थाने में चोरी व गबनका प्रकरण दर्ज है। जो शातिर ठग है।
आरोपी चन्द्रमोहन शर्मा के द्वारा वर्ष 2018 में सक्सेस चैम्यियन ऑनलाईन मार्केटिंग के नाम से जयपुर में चिटफंड खोली तथा लोगो को मुनाफा देने के नाम पर चैन सिस्टम के तहत जोडने के लिए लालच दिया गया जिसमे करीब एक लाख लोगो ने पैसा लगाया ।
जिसके प्रमोशन के लिये कथित चुनिन्दा लोगो को तीन दिन का गोवा ट्यूर पर भी फ्लाईट से लेकर गया जिसमे करीब 50 लाख रूपये खर्चा होने के कारण कम्पनी घाटे में आ गई तथा देन दारियां बढने के कारण कम्पनी को बंद कर दिया। लोगो के करोडो रुपए हजम कर गया।
इन पुलिसकर्मियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
शातिर ठगों को जाल बिछाकर पकड़ने में इनकी रही अहम भूमिका थानाधिकारी लखन सिंह खटाना हैड कांस्टेबल ईश्वर चंद मुरलीपुरा थाना कॉन्स्टेबल प्रकाश सांगानेर थाना कांस्टेबल प्रकाश चंद कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल रामप्रसाद पुरी कांस्टेबल लोकेंद्र सहयोग से आरोपियों को दबोचा।
0 comments:
Post a Comment