चाकसू। पश्चिम बंगाल में डाक्टरों के साथ मारपीट के बाद अपनी मांगों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन नई दिल्ली द्वारा बुलाई गई राष्ट्रव्यापी 24 घण्टे की हड़ताल के समर्थन मे सोमवार को प्रात: 8बजे से ही जिले भर के चिकित्सक हड़ताल पर चले गये। जिस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र चिकित्सकों ने आउटडोर का बहिष्कार किया। जिससे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सेटेलाईट अस्पताल में अपने ईलाज के लिये पहुंचे सैकड़ों मरीज इधर से उधर भटकते दिखाई दिये। हालांकि चिकित्सा प्रबंधन ने इमरजेंसी कक्ष में एक चिकित्सक राजेश चौधरी की ड्यूटी लगाई थी।
लेकिन मरीजों की भारी संख्या होने के कारण आउटडोर पर्ची काउन्टर व इमरजेंसी कक्ष में मरीजों की लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई थी। जानकारी के अनुसार पं.बंगाल में जूनियर चिकित्सकों के साथ मरीजों के परिजनों द्वारा गत दिनों की गई पिटाई के बाद सरकार द्वारा डाक्टरों को प्रताडि़त किये जाने से चिकित्सकों का आन्दोलन बंगाल से निकलकर आज पूरे देश में फैल गया। चिकित्सकों को प्रयाप्त सुरक्षा मुहैया करवाने सहित उनके काम-काज में अनावश्यक दखल नही देने आदि की मांगों को लेकर राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय मे सेामवार सवेरे 8 बजे से शाम सात बजे तक हड़ताल का आव्हान किया था। जिससे सोमवार को होने वाले मरीजों के ऑपरेशन तक नही हो पाये है। मरीजों को परेशानी नही हो इसके लिये आपातकालिन कक्ष में अतिरिक्त चिकित्सक की ड्यूटी लगाइ गई है। साथ ही भर्ती मरीजो को रोजाना की तरह देखा जाकर उन्हे उपचार दिया गया है।
चाकसू उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय सेटेलाइट अस्पताल मे डॉक्टरो के हड़ताल पर चले जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा।डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से मरीज परेशान होते नजर आये सेवारत चिकित्सक संध प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौधरी ने हडताल की घोषणा ।
डॉक्टरो की हडताल के चलते आयुर्वेदिक व होम्योपैथी डॉक्टर मनोज धनकड़,डॉक्टर गुलनाज, डॉक्टर कनाक्षी विठठल को कसबे के राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय मे मरीजों के इलाज के लिए लगया गया
आयुर्वेदिक चिकित्सा ने अस्पताल मेइलाज के लिए समाली मरीजों की कमान अस्पताल मे मरीज परेशान होते हुए नजर आये ।अस्पताल मे घिरे घिरे बडी मरीजों की तदाद
अस्पताल मे बिना डॉक्टर के मरीज हो रहे है परेशान अस्पताल मे लगी मरीजों की लम्बी लाईन
अस्पताल मे अपने इलाज के लिए भटकते हुए मरीज नजर आये ।अस्पताल मे आये मरीज पुनम , हरिनारायण ,बदाम ,संजय सैनी ,राजेश ,मदन मोहन सिंह ने बताया की अस्पताल खुलते ही पहले तो परची के लिए लाईन मे लगकर काफी समय बाद पर्ची कटवाकर डॉक्टरो की केबिन मे इलाज के लिए पहुचे ।वहां पर भी भिड़ अधिक होने के कारण घटो इन्तजार करना पड़ा ।उसके बाद जब नम्बर आया तो आयुर्वेदिक चिकित्सा व होम्योपैथी डॉक्टर ने अस्पताल की ओपीडी पर्ची पर अन्दर की दवा न लिखकर बाहर की दवा लिख दी ।अस्पताल मे आये मरीजों ने बताया की सरकारी अस्पताल मे निशुल्क दवा व इलाज के लिए आये थे लेकिन हमे इस निशुल्क योजना का लाभ नही मिला ।मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल मे पर्ची काउंटर पर ओपीडी 450के लगभग कट चुकी थी ।लेकिन इतनी ओपीडी होने के बाद भी केवल दस मरीजों को ही अन्दर की दवा मिल पाई ।बाकी मरीजों को बहार से आयुर्वेदिक दवा महगे दामो मे खरीदनी पड़ी
कौथुन ग्राम पंचायत में सेकड़ो पेड़ो पर चली कुल्हाड़ी ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया आरोप विधायक को सोपा ज्ञापन विधायक ने रेंजर को दिए निर्देश जांच कर आरोपियों के प्रति करवाये मुकद्दमा दर्ज
-----------
चाकसू ।
उपखण्ड की कौथुन ग्राम पंचायत के सवालिया गांव की तलाबी व चारागाह भूमि पर सेकड़ो पेड़ -पौधों पर चली कुल्हाड़ी का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है इस सम्बंध में यूथ कांग्रेस के महासचिव रामवतार चोधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक शिष्ट मण्डल विधायक से मिला व उंन्होने विधायक को बताया कि कौथुन सरपंच की मिलीभगत से सेकड़ो पेड़ो को जमीन से मूल रूप से काटकर उनकी कुट्टी करवा दी । इस प्रकरण को विधायक ने गम्भीरता से लिया और वन विभाग के रेंजर को निर्देश दिए है कि वह प्रकरण की जांच कर पेड़ काटने वाले दोषियों के प्रति मुकदमा दर्ज करवाये । गोरतलब है कौथुन ग्राम पंचायत में 60 हेक्टयर भूमि पर पर्यावरण के सोंदयकर्ण के लिए हजारों की तादाद में पेड़ -पौधे लगाए गए थे लेकिन विगत 12 जून को इन पर बेदर्दी से कुल्हाड़ी चलाकर इन्हें उखाड़ दिए अब हरि भरी नर्सरी टूटो की नर्सरी नजर आ रही है वही ग्रामीण ने पेड़ो से भरी एक पिकअप व जेसीबी को भी पकड़ा था । वही इस सम्बंध में कौथुन सरपंच बद्रीनारायण चोधरी ने बताया कि पेड़ो को काटने की सूचना मुझे भी मिली थी इस पर ग्राम पंचायत कीओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ पेड़ो के काटने का पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है ।
0 comments:
Post a Comment