हरिद्वार - सन्त श्री संस्थान (अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सघ ) हरिद्वार द्वारा आयोजित राजपुरोहित युवा प्ररेणा संस्कार शिविर हर की पौडी भीमगोडा रोड पर स्थित श्री खेतेश्वर भवन मे सम्पन हुआ ।
डा ध्यानाराम जी महाराज वेदांताचार्य ने सम्बोधित करता हुए बताया कि शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र निर्माण मे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पादित करता है शिक्षा से ही समाज मे व्याप्त बुराइयों से निजात पा सकते है सदाचार, अनुशासन, एवं नैतिकता हमारी विरासत है इसे संजोए रखना होगा सन्त श्री संस्थान के ओमप्रकाश मेघलासियां ने बताया कि शिविर मे भारत के गौरवशाली इतिहास व स्वर्णिम भविष्य पर विस्तार से चर्चा की गई अपने देश व समाज के नव निर्माण मे किशोरों की भूमिका अहम होती है साथ ही योग प्राणायाम भारत की अमूल्य निधि हैं जिसको अपनाकर स्वस्थ व सुखी समाज का निर्माण होगा कोई भी व्यक्ति जाति से नही बल्कि कर्म से महान होता हे जीवन मे संस्कारों से से ही मन पर नियंत्रण रख सकता है जिससे सदाचारी बन सकते है सदाचारी बनने का प्रथम सोपान गुरु के प्रति समर्पण व सेवा भाव ही हे । अखेसिह भेसेर ने बताया कि समापन समारोह में गीता के कर्म ,योग ,भक्ति आदि के प्रेरणादायक प्रसंगों के साथ सन्त ब्रह्मर्षि कुलगुरु खेताराम जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर बालेसर के निकटवर्ती क्षेत्रों के बहुतया संख्या में भाग कार्यकर्तो व शिविर्थीयो लिया जिसमे ओमप्रकाश मेघलासियां, दशरथसिह ढढोरा, शैतानसिह घंटियाला, वासुदेवसिह फुलासर , रुपसिह चावण्डा ,राहुलसिह कनोडिया आदि ने भाग लिया ।
0 comments:
Post a Comment