जयपुर*। झोटवाड़ा शिवपुरी कालवाड़ रोड में स्थित एकता विधापीठ हाथोज में अखण्डता शिशु निकेतन उ.मा.वि. कला,वाणिज्य,एवं विज्ञान वर्ग में संचालित है। हाथोज में ही महिला वर्ग के लिये अखण्डता महिला महाविद्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम से पावन संसार पब्लिक स्कूल हाथोज में संचालित है। इन संस्थाओं को एक बीज के रूप में लगाया गया था जो आज वटवृक्ष के रूप में पूर्ण विकसित संचालित है। संस्थाओं में गरीब एवं अमीर वर्ग दोनों को ही समानता के आधार पर शिक्षा प्रदान की जाती है। संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों को शिक्षित करने का है। संस्था के निदेशक विष्णु शर्मा शिक्षा जगत में 35 वर्षों से कार्यरत है संस्थाओं के आगे बढ़ने का मुख्य कारण प्रत्येक बालक एवं बालिका वर्ग पर समान रूप से ध्यान देना है। शर्मा ने बताया कि शिक्षा जगत में 1984-1985 से लगातार आगे बढ़ने का मुख्य कारण पढ़ाई अनुशासन एवं छात्र व छात्रा को अच्छे संस्कार देना का है। संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी आईपीएस,आईएस,आरएस एवं शिक्षा जगत में शिक्षाविद,सीए एवं सरकारी नोकरियो में कार्यरत है।
संस्था में पढ़ाई के साथ ही बालक-बालिका वर्ग को जीवन मे आगे बढ़ने की शिक्षा एवं अपने से बड़ो का सम्मान आदि सिखाये जाते है।
संस्थाएं सिल्वर जुबली बनकर गोल्डन जुबली की और आगे बढ़ रही है। संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत दिया जा रहा है। आज इन संस्थाओं का सम्पूर्ण प्रान्त में अपना एक स्तर है जहाँ पर बालक-बालिका को पढ़ाने में गर्व की अनुभूति होती है। खेलकूद क्षेत्र में भी संस्थाओं ने अच्छे आयाम स्थापित किये है संस्थाओं में अच्छे अंक लाने वाले सभी छात्र-छात्रा वर्ग को निःशुल्क शिक्षा,पाठ्यपुस्तके एवं कॉपियां वितरित की जाती है।
छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु प्रत्येक छात्र-छात्रा को सही मार्गदर्शन दिया जाता है संस्थाओं में भेदभाव रहित गरीब वर्ग को निःशुल्क शिक्षा पाठ्यपुस्तके एवं यूनिफॉर्म भी प्रदान की जाती है संस्थाओं में शर्मा के द्वारा पूर्णता प्रशिक्षित अध्यापक-अध्यापिका वर्ग को ही नियुक्त जाता है संस्थाओं में विशाल खेल मैदान हवादार कमरे एवं आरओ द्वारा शुद्ध पानी की व्यवस्था है।
विद्यालय समय पश्चात समिति के द्वारा निःशुल्क कमजोर छात्र-छात्रा वर्ग को शिक्षा दी जाती है।
0 comments:
Post a Comment