पटोंदा।
जिला क्रिकेट संघ करोैली द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को एनसीसी क्रिकेट क्लब कांचरोली एवं हिंडोन सिटी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक कांचरोली के खेल मैदान पर हुआ। आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिवचरण माली पूर्व अध्यक्ष राजस्थान खेल परिषद एवं सचिव जिला क्रिकेट संघ करोैली रहे । इसी दौरान प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डीसीए के अध्यक्ष सुरेश पाल ने की और विशेष अतिथि के रूप में डीसीए के कोषाध्यक्ष राजेश सारस्वत, सौरभ केंपस के निदेशक ज्वाला सिंह डीसीए के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, स्थानीय गांव कांचरोली के सरपंच चंद्रपाल सिंह, धंधावली सरपंच प्रतिनिधि एवं युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष करतारसिंह चौधरी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बेनीवाल, स्कूल के वाईस प्रिंसिपल केदार बेनीवाल उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवचरण माली ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर प्रतियोगता आयोजक गांव कांचरोली टीम के लिए एक क्रिकेट मेट प्रदान की साथ ही स्थानीय सरपंच चंद्रपाल सिंह ने गांव काचरौली के खेल मैदान में खिलाडियों के निरंतर अभ्यास के लिए नेट प्रेक्टिस हेतू एक सीमेंट विकेट जाल सहित बनवाने की घोषणा की । इस दौरान अध्यक्ष सुरेश पाल राजेश सारस्वत , करतार सिंह चौधरी , ज्वाला सिंह सभी ने खिलाडियों को संबोधित किया। आयोजन सचिव प्रकांत बेनीवाल ने बताया कि उद्घाटन मैच सीनियर कांचरोली एवं किंग इलेवन हिंडोन के मध्य खेला गया। हिंडोन सिटी टीम 10 रन से मैच हार गई । इस मैच के निर्णायक गोपाल सिंह, युधिस्टर सिंह एवं स्कोरर तेजसिंह, भगत सिंह रहे। मैन ऑफ द मैच नरेंद्र मीणा एवं आकाश बेनीवाल को संयुक्त रुप से घोषित किया गया । इस अवसर पर अनिल भारद्वाज, चंद्रवीर सिंह, सरवन शर्मा,पाल गुरु, सत्येंद्र, केशव, कृष्णा भोले गणमान्य लोगों एवं दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया।
0 comments:
Post a Comment