मासलपुर के गांव सकलूपुरा निवासी 35 बर्षीय ट्रक चालक की ट्रक में साइलेंट हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मासलपुर के गांव निवासी ट्रक चालक चरण सिंह पुत्र भरतसिंह गुर्जर मंडावर की ओर से ट्रक लेकर आ रहा था। हिण्डौन के प्रहलाद कुन्ड के पास साथी चालक से चरण सिंह ने गर्दन व कंधे में दर्द की शिकायत बताई। चरण सिंह को आराम के लिए ट्रक की सीट पर लिटा दिया। कुछ देर बाद चरण सिंह ने सीने में भी दर्द होने की बात कहीं। साथी चालक ने हालत बिगड़ने पर 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया व अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
साइलेन्ट अटेक से ट्रक चालक की मौत। हिंदीं सिटी।
मासलपुर के गांव सकलूपुरा निवासी 35 बर्षीय ट्रक चालक की ट्रक में साइलेंट हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मासलपुर के गांव निवासी ट्रक चालक चरण सिंह पुत्र भरतसिंह गुर्जर मंडावर की ओर से ट्रक लेकर आ रहा था। हिण्डौन के प्रहलाद कुन्ड के पास साथी चालक से चरण सिंह ने गर्दन व कंधे में दर्द की शिकायत बताई। चरण सिंह को आराम के लिए ट्रक की सीट पर लिटा दिया। कुछ देर बाद चरण सिंह ने सीने में भी दर्द होने की बात कहीं। साथी चालक ने हालत बिगड़ने पर 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया व अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
0 comments:
Post a Comment