हरमाड़ा(जसवंत सैनी) हरमाड़ाक्षेत्र में हर साल होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के अनुरूप ही इस वर्ष भी राजावास क्षेत्र के सूर्यावाटिका में भावरियों की ढाणी में 11 जून से
रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उसी आयोजन के अन्तर्गत रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के आसपास के युवाओं को कबड्डी प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने को प्रेरित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांवरमल भावरिया की उपस्थिति में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया गया ।इस दौरान प्रहलाद भावरिया महेंद्र चौधरी , विकास चौधरी ,रामरतन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र भावरिया ने बताया की इस प्रतियोगिता में 21 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे ।व विजेता टीम को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार व ट्राफी व उपविजेता टीम को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता की फीस भी बहुत बहुत ही कम रखी गई है।
फोटो.01.राजावास.रात्रिकालीन कब्बडी प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन करते जनप्रतिनिधि व अन्य ।
0 comments:
Post a Comment