loading...

भानपुर कलां सरकारी स्कूल में आयोजित हो रहा है राष्ट्रीय युवा एकता शिविर - शिविर में आये युवाओं ने किया गांव में श्रमदान


















भानपुर कलां 

कस्बा में शनिवार को प्रसिद्ध गांधीवादी डॉ. एस एन सुब्बाराव नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा एकता शिविर प्रारम्भ। इस मोके पर डॉ सुब्बाराव ने कहा कि  युवा का अच्छा चरित्र होना चाहिए। अनुशासन से ही अच्छे चरित्र का निर्माण सम्भव है। उन्होंने युवाओ को मन की स्वच्छता एवम् शरीर की स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने कहा की देशभर के अलग अलग राज्य से पहुँचे युवा शिविर में आपसी भाईचारे एवम् सद्भावना के साथ रहकर राजस्थान ही नही पुरे देश में सद्भावना का सन्देश दे। डॉ सुब्बाराम ने कहा कि पेड़ों का जीवन में अहम महत्व है पेड़ के बिना जीवन सम्भव नही है। इसके बाद उन्होंने सर्वधर्म सद्भावना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभी धर्मों की प्रार्थना की गई। देश की एकता के लिए देशभर से पहुँचे सभी प्रदेशों के युवाओं ने अपनी अपनी भाषा में नारे लगाये। इससे पहले राष्ट्रिय युवा योजना के युवाओं द्वारा श्रमदान कार्यक्रम किया गया। युवाओं में इस राष्ट्रिय भावना के जोश को देखकर एवम् अपने बीच देशभर के युवाओं को देखकर गांव का नवयुवक मण्डल भी श्रमदान में बराबर सहयोग किया। करीब दो घण्टे चला श्रमदान से गांव में कचरे से अटी पड़ी नालियों को साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया। युवाओं ने ग्रामीणों को स्वछता के बारे में भी समझाया। कार्यक्रम के दौरान युवाओ ने गांव के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर देश की एकता एवम् अखण्डता का सन्देश दिया। इस मोके पर सभी युवा अपनी अलग अलग भेषभूषा में एकता के नारे लगाते हुए कस्बे के मुख्य बाजार एवम् मोहल्लों से गुजरे। युवाओ के गगन चुम्भी नारों से आसमान गुंजायमान हो गया। युवाओ को अपने बीच देखकर कस्बावासी मकान की छतों पर एवम् रास्ते में रैली को देखने लगे। रैली के बीच में डॉ सुब्बाराव रथ में बैठकर देश युवाओं के साथ देश की एकता एवम् अखण्डता के नारे लगाये। सभी युवा हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे। शिविर में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान शिविर में आये देशभर के अलग अलग राज्यों के युवाओ ने अपनी सांस्क्रतिक भेषभूषा में कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ग्रामीणों एवम् विभिन्न प्रदेशों से आये युवाओं के कार्यक्रमो के माध्यम से राष्ट्रिय एकता बात सीखी। उन्होंने देखा की देश में अलग अलग भाषा होते हुए भी भारत देश एक है। कार्यक्रम संयोजक सरपंच रामसहाय कांकरेलिया ने बताया कि शिविर दस दिवसीय शिविर में देश के 17 राज्य जिसमे अरुणाचल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, बिहार, उड़ीसा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, दीव दमन, केरल व हरियाणा से लगभग 350 प्रतिभागी शिविर में भाग लेकर ले रहे है। इस मोके पर जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीना, शिविर संयोजक रामसहाय कांकरेलिया, हनुमान सहाय शर्मा नायला, महाराष्ट्र से नरेंद्र भाई, संजय राय, सुरेश राठी हरियाणा, धर्मेंद्र भाई, कमलेश मीना कुकस, सूरज शर्मा नायला, राधेश्याम बोंपला, देशबन्दु शर्मा, रामकिशोर शर्मा नायला, उप सरपंच ब्रजबिहारी सैनी, बंशीधर शर्मा, स्काउट गाइड सीओ एलआर शर्मा, विष्णु शर्मा, सुरेश चंद सांगानेर, शंकरलाल शर्मा,  राकेश मीना गदली, कन्हैयालाल बोपला, कनिष्ठ लिपिक धर्मेन्द्र जाटावत, वार्ड पंच कल्याण सहाय उदावत सहित सेकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Hamara Samachar

Since the inception of the channel in 2005, it has been our vision to update our viewers with the latest news before anyone else and in it's truest form without any colour or bias.

0 comments:

Post a Comment