मेरी जिम सुमंगलम फिटनेस के संस्थापक अमित गुप्ता द्वारा विधानसभा क्षेत्र आमेर विधायक सतीश पूनिया से मुलाकात कर बताया गया कि उनके द्वारा राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2019 करवाई जा रही है, जो कि गुप्ता कॉम्प्लेक्स, लोहा मंडी रोड, जयपुर में होगी। अमित गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता 30 जून 2019 को प्रातः 8:00 बजे से उद्घाटन कर रात्रि 8:00 बजे तक चलेगी। जिसमें राजस्थान राज्य के सभी जिलों से प्रतियोगी आएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने-अपने पदक प्राप्त करेंगे। अमित गुप्ता ने बताया कि वे सभी प्रतियोगियों के लिए अपने यहां पूरे दिन की खानपान की व्यवस्था की गई है। जिससे उन्हें किसी भी तरह की कोई खाने से संबंधित तकलीफ ना हो।
बिग फ्लेक्स प्रोटीन सप्लीमेंट कंपनी के राजस्थान क्षेत्र के सीनियर मैनेजर अभिषेक सिंह ने अमित गुप्ता का पूरा पूरा साथ देने का वायदा किया है। जिसमें वे सभी प्रतियोगियों को अपनी कंपनी बिग फ्लेक्स के द्वारा दिए जाने वाले प्रोटीन सप्लीमेंट का के नमूने सभी व्यक्तियों को वितरण करेंगे। विधानसभा क्षेत्र आमेर के विधायक सतीश पूनिया जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। वे प्रात कालीन जल्दी ही अपनी ऑफिस में बैठकर आमेंर क्षेत्र से आए हुए सभी नागरिकों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं का निवारण करने की पूरी कोशिश करते हैं। उनके क्षेत्र में उनके विधायक बनने के समय के बाद बहुत अच्छा विकास देखने को मिला है। जिसकी वजह से उनका विधानसभा क्षेत्र आमेर के नागरिकों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ हो रहा है। जनसेवक की यही पहचान है कि वे अपने कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश करते हैं व अन्य किसी भी प्रकार के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने में विश्वास रखते हैं। विधायक सतीश पूनिया ने अमित गुप्ता द्वारा कराए जा रहे प्रतियोगिता को काफी सराहा और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता की वार्ता के दौरान अमित गुप्ता के साथ मदन शर्मा ने विधायक सतीश पूनिया को विशेष आग्रह किया और 30 जून 2019 के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का के लिए कहा।
हरमाड़ा (सीपी गहलोत) जिला प्रशासन व जलदाय विभाग ने प्राइवेट स्रोतों से सप्लाई होने वाली पानी की नई रेट 12 जून को तय कर दी थी जहां जिला प्रशासन कि यह रेट टैंकर चालकों के लिए घाटे का सौदा साबित हुई जिसको लेकर गुरुवार को हरमाड़ा क्षेत्र में पानी सप्लाई करने वाले तकरीबन 250 टैंकर चालकों ने क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद कर अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित सब्जी मंडी में ले जाकर टैंकर खड़े कर जिला प्रशासन के खिलाफ हड़ताल पर बैठ गई और जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और जानकारी के अनुसार कैलाश शर्मा लाला राम गुर्जर लाला राम कुमावत
दिनेश राधेश्याम बागड़ा महिपाल यादव गोविंद चौधरी रमेश गुर्जर बक्शी राम चौधरी दामोदर हरदेवाराम रमेश गुर्जर कैलाश चौधरी जगदीश मीणा राधेश्याम दीपक गुर्जर गोपाल चौधरी कैलाश चौधरी आदि ने बताया कि जब तक जिला कलेक्टर नई दरें तय नहीं कर दे तब तक हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी और तब तक क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद रहेगी
1 दिन में मचा पानी के लिए हाहाकार........
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि टैंकर चालकों का यह हड़ताल लोगों के लिए भारी परेशानी है जिसके चलते पानी के लिए गुरुवार को लोग परेशान हुए वही बताया कि अगर ऐसे ही धरना जारी रहा तो हरमाड़ा परी क्षेत्र में पानी के लिए मारामारी मच जाएगी क्योंकि कई घरों में ही पानी आता है वह भी 10 से 15 मिनट के लिए और कई घरों में नहीं आता जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई
यह दर जारी की जिला प्रशासन ने...........
अब 5 किलोमीटर तक की दूरी पर प्रति टैंकर की कीमत 180 रुपए, 5 से 10 किलोमीटर तक 232 रुपए और10 से 15 किलोमीटर तक 296 रुपए कीमत निर्धारित की गई है। जबकि 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तक पानी पहुंचाने पर प्रति टैंकर 312 रुपए की दर निर्धारित की गई है।
इनका कहना है....
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि टैंकर चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं इसकी मेरे को जानकारी नहीं है और यह दरें पानी के टैंकर से परिसर में बने हुए टैंक या हौद में आपूर्ति के लिए तय की गई हैं।
जगरूप सिंह यादव
0 comments:
Post a Comment