भानपुर कलां स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में 8 जून से सर्वोदयी एवम् गांधीवादी विचारक डॉ एसएन सुब्बाराव के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय युवा योजना के तहत राष्ट्रिय युवा शिविर में बुधवार को सुबह ध्वज बंधना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मोके पर डॉ सुब्बाराव ने कहा कि ईश्वर ने मानव जीवन केवल सेवा के लिए बनाया है लेकिन लोग इसे केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए समझ अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए तो दुनिया जीती है, लेकिन जो दूसरों के लिए जिए वो ही असली मानव धर्म है। आमेर पूर्व विधायक गंगा सहाय शर्मा ने डॉ एस एन सुब्बाराव (भाईजी) द्वारा दिए जा रहे राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए युवाओं को उनके जीवन और उनके बताये गए सेवा कार्यों पर चलने की अपील की। शिविर संयोजक एवम् सरपंच रामसहाय कांकरेलिया ने बताया कि डॉ सुब्बाराव के नेतृत्व में चल रहे 10 दिवसीय राष्ट्रिय युवा योजना शिविर में देशभर के करीब 18 राज्यों के करीब 360 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे है। सभी प्रतिभागी मिलजुलकर भाईचारे का सन्देश दे रहे है। शिविर प्रभारी हनुमान सहाय शर्मा नायला ने बताया कि शाम की पारी में युवाओं द्वारा कूकस गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। बस स्टेण्ड से आयोजन स्थल तक युवा "जोड़ो-जोड़ो भारत जोड़ो" आदि नारे लगाते हुए आयोजन स्थल तक पहुँचे। युवाओ के नारों की आवाज से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया। लोगों में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो गई। इसके बाद डॉ सुब्बाराव द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा और भारत की संतान का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सभी राज्यों के युवा प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने राज्यों के लोकगीत के साथ नृत्य पेश किया गया। इस मोके पर सरपंच रामसहाय कंकरेलिया, हनुमान सहाय नायला, भारत की संतान प्रभारी नरेंद्र भाई महाराष्ट्र, दिल्ली से धर्मेन्द्र भाई, जोरा ग्वालियर शीतल भाई, केरल से प्रशांत भाई, हरियाणा से रणजीतसिंह, बिहार से दीपक कुमार, संजय कुमार, सतीश शर्मा बस्सी, कमलेश मीना कूकस, सूरज शर्मा, स्काउट सीओ एलआर शर्मा, राधेश्याम, कन्हैयालाल बोपला, देशबन्धु, बंशीधर शर्मा, रामदयाल सैन, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक धर्मेन्द्र जाटावत, शेर सिंह, विकास शर्मा पीटीआई, पंचायत सहायक कैलाश चंद शर्मा, रामवतार पंवार, वार्डपंच कल्याण सहाय उदावत, दीपक बाड़ीवाल
श्रम संस्कार के दौरान श्रमदान कर सफाई का दिया सन्देश
शिविर मीडिया प्रभारी रामदयाल सैन ने बताया कि राष्ट्रिय युवा शिविर के द्वारा बुधवार को श्रम संस्कार के दौरान डॉ सुब्बाराव के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम में चार समूह बनाकर साफ सफाई करवाई गई। इस दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घासफूस एवम् कंटीली झाड़ियों को काटकर साफ सफाई की गई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में पेड़ों के थावलें और बारिश के पानी को उपयोगी बनाने के लिए वाटर रिचार्ज पिट। विधालय के खेल मैदान की सफाई एवम् श्मशान में साफ सफाई एवं पेड़ों के थावलें और बारिश के पानी को उपयोगी बनाने के लिए वाटर रिचार्ज पिट। इसके माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता का सन्देश भी दिया गया।
युवाओ ने एक दूसरे की भाषा में सीखा गाना
शिविर के सदस्य रणजीत सिंह हरियाणा ने बताया कि भाषायी ज्ञान के सत्र में युवाओं ने एक दूसरे की भाषाओ में गाना सीखा और उसे उसी भाषा में गाने को गुनगुनाया। शिविर के दौरान युवाओं में एक दूसरी भाषा सीखने की ललक भी दिखाई दी। ऐसे में युवाओं में आपसी भाईचारा एवम् सद्भावना का विकास होता है। जोकि देश की एकता एवम् अखण्डता के महत्वपूर्ण है।
0 comments:
Post a Comment