हरमाड़ा (सीपी गहलोत) दिल्ली अजमेर हाईवे स्थित तपस्वी बाबा आश्रम के पास बुधवार शाम 6:30 बजे गलत दिशा से आ रही मारुति कार में बाइक जा घुसी। घटना में कार सवार एक महिला तथा बाइक सवार युवक घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि चोप निवासी अभिषेक मेहता चोप पुलिया से टोल प्लाजा की तरफ आ रहा था। जयपुर की तरफ जा रही एक कार गलत दिशा में इंटरचेंज पर घूम रही थी। इसी दरमियान बाइक सवार कार में जा घुसा। इससे अभिषेक घायल हो गया। साथ ही कार में बैठी जयपुर निवासी मेवा देवी उम्र 50 वर्ष घायल हो गई। युवक का स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया, जबकि हाईवे एंबुलेंस ने मेवा देवी के नाक पर आई खरोच का उपचार किया।
0 comments:
Post a Comment