चेयरपर्सन ऊषा मैहला ने की विकास कायों की समीक्षा, बोली :- जिम्मेवारी पर खरे नही उतरे पार्षद तो होगी सख्त कारवाई
करनाल, 12 जून (छाया शर्मा)। पंचायत भवन करनाल में जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की चेयरपर्सन ऊषा मैहला ने की। जिसमें सभी जिला परिषद सदस्यों ने हिस्सा लेकर करनाल के विकास कायोंü की समीक्षा की। बैठक में समस्याओं के निदान के लिए सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन कई विभागों के अधिकारियों के न पहुंचने पर जिला परिषद की चेयरपर्सन ऊषा मैहला ने उन्हें फोन पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करवाना उनकी जिम्मेवारी बनती है, लेकिन वह अपनी जिम्मेवारी पर खरा नही उतर रहे है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद चेयरपर्सन ऊषा मैहला ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनता के कायोंü को ईमानदारी के साथ पूरा करना होगा। सभी अधिकारी समस्याओं के निपटारे के लिए हर समय प्रयासरत रहें। चेतावनी भरे लहजे में जिला परिषद की चेयरपर्सन ऊषा मैहला ने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपनी जिम्मेवारी पर खरा नही उतरेंगे और अपना कार्य समय पर नही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाऐगी। बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने वाडोüं के विकास कायोंü की जानकारी देते हुए समीक्षा की। जिला परिषद सदस्य सचिन बुढ़नपुर ने वार्ड के गांवाो की समस्या के बारे में अवगत करवाया। उन्हाोने गांव छापर में बिजली की समस्या के बारे में अधिकारियों से बातचीत की। इसके अलावा बुजूüगाो की पैंशन के बारे में आवाज उठाई। बैठक में जिला परिषद सदस्य सचिन बुढ़नपुर, अशोक मित्तल, बनवान, खुशी राम, शक्ति राणा, चंचल राणा, भीम सिंह जलाला, मीना चौहान, राजेशा चौंचड़ा समेत सभी जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।
फोटो :- जिला परिषद की बैठक को संबोधित करती चेयरपर्सन ऊषा मैहला एवं हिस्सा लेते सभी जिला परिषद सदस्य। (छाया शर्मा)।
0 comments:
Post a Comment