कस्बे के जयपुर प्रतापगढ़ स्टेट हाइवे पर ताला मोड़ से धौला चिलपली मोड़ मार्ग तक जाने वाली सड़क पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है।सड़क पर जगह जगह खड्डे होने पर वाहनों को हिचकोले खाते नजर आ रहे है,कई बार तो बाइक सवार तो खड्डों में गिर के चोटिल हो चुके।करीब 16 किलोमीटर की सड़क की सालसँभाल नही होने से जगह जगह गहरे खड्डे हो चुके ।ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार सड़क के गहरे खड्डे होने को लेकर अवगत करवाया गया लेकिन अधिकारियों के इस ओर ध्यान नही देने से सड़क में गहरे खड़े हो चुके जिसमे दुर्घटनाओं का न्योता दे रहा है।
बरसात में हालात हो जाते है बदतर
बरसात के दिनों में इस सड़क का भी बदतर हालत हो जाते है।बारिश के समय गहरे खड्डों में पानी जमा हो जाते है और जिसके चलते सड़क तालाब जैसी नजर आती है,ऐसा ही मामला ताला ग्राम पंचायत भवन के पास सड़क के बिच्चो बीच पानी भराव से राहगीरों को मकानों के दीवारों के पास से पैदल निकलना भी दुशवार है।(नि.स.)
0 comments:
Post a Comment