सायला। निकटवर्ती बागोडा कस्बे में 20जून को भील महासभा की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भील महासभा की संरक्षक नंन्दा डगला ने की। बैठक में उन्होंने समाज में फैली विसंगतियों को मिटाकर अपना योगदान देकर समाज को नई दिशा दिलाने में सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भील महासभा की कार्यकारिणी के बागोडा ब्लॉक अध्यक्ष वरधाराम नादियां, सांचोर ब्लॉक अध्यक्ष छगनाराम बड़ी विरोल, रानीवाडा ब्लॉक अध्यक्ष भूराराम, भीनमाल ग्रामीण अध्यक्ष मेघाराम फागोतरा, भीनमाल शहर ब्लॉक जसाराम, जसवंतपुरा ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम रामसीन एवं जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार डगला सहित समाज के पंच पटेल भी मौजूद रहे। वही जोईताराम, बलवताराम, तगाराम, भादाराम, आसुराम, बिजलाराम, नगाराम, मावाराम, हिमताराम, चतराराम, भदाराम, रमेश कुमार, अमराराम, नवाराम, गीगाराम, सोनाराम सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। जिला कार्यकारिणी की आगामी बैठक 30जून को बड़ी विरोल साचोर में आयोजित की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment