राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा स्काउट व गाइड प्रशिक्षण केन्द्र पंचमढ़ी में 18 से 24 मई तक हिमालय वुड बेज कोर्स का आयोजन किया गया । राजस्थान प्रदेश से 6 संभागीयो ने इस कोर्स में भाग लिया जिसमें पाली बाड़मेर ज़िले के 4 सदस्यों ने भाग लिया । तो वहीं पाली ज़िले से अब तक “कब विभाग “ के तीनों सदस्यो ने एक साथ पहली बार हिमालय वुड बेज कोर्स की सफलता को अपने नाम किया । सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित ने ज़िले के लिए इस ऐतिहासिक सफलता के लिए समस्त संभागीयो को बधाई दी व चारों संभागीयों को आगामी मंडल परिषद के वार्षिक अधिवेशन में हिमालय वुड बेज
प्रमाण पत्र व बीट्स द्वारा सम्मानित किया जाएगा सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अपूर्व राजपुरोहित पूर्व में राष्ट्रपति रोवर अवार्ड से भी सम्मानित हो चुका है साथ ही स्काउट विभाग में भी इन्होंने हिमालय वुड बेज कोर्स सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है तीनों सदस्यों को मंडल मुख्यालय जोधपुर परिवार की ओर से बधाई दी गई
0 comments:
Post a Comment