शाहपुरा- गोपी चन्द योगी
विराटनगर विधायक इन्द्रराज गुर्जर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को श्रेष्ठ की बजाय सर्वश्रेष्ठ बनने की आवश्यकता है। सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रखी है। जागरुक होकर विद्यार्थियों को योजनाओं से लाभ लेना चाहिए। उन्होंने चिमनपुरा में सोमवार को बीबीडी राजकीय महाविद्यालय व बीएनडी राजकीय कला महाविद्यालय के संयुक्त रूप से देवनारायण एवं मेघावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह में संबोधित किया। मुख्य अतिथि विधायक गुर्जर ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि जीवन में आगे बढऩे और सफलता प्राप्त करने के लिए बेहतर शिक्षा का प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने स्कूटी प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं यातायात नियमों की पालना करते हुए सावधानी से स्कूटी चलाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी नेता मनीष यादव ने कहा कि ग्रामीण कॉलेजों की छात्राएं आज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। इस कॉलेज की प्रतिभा रितु सैन व पवन सैन ने आईएएस बनकर कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्राओं को भविष्य में लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कांता कामरा ने की। उहोंने कहा कि राज्य सरकार का स्कूटी वितरण कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। छात्राओं को स्कूटी का सदुपयोग करने की भी बात कही। प्राचार्य ने बताया कि बीएनडी कला महाविद्यालय की 20 छात्राओं को देवनारायण व चार छात्राओं को मेधावी योजना में स्कूटी मिली है। इसी तरह बीबीडी कॉलेज की 3 छात्राओं को देवनारायण योजना में स्कूटी वितरित की है। इस मौके पर बीबीडी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएस मीणा व संकाय सदस्य डी.के आचार्य, डॉ. आरएल स्वामी, डॉ. सीताराम कुमावत, डॉ. हंसा शर्मा, स्कूटी वितरण संयोजक डॉ. प्रहलाद सहाय, कम्प्यूटर अनुदेश राधेश्याम यादव, जवानपुरा सरपंच राजेंद्र गुर्जर, महेश कसाणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र यादव, रोहिताश यादव, पुष्पेन्द्र सहित कई लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment