चौमू: ग्राम निवाना स्थित राजकीय उच्चप्राथमिक संस्कृत विद्यालय के प्रांगण परिसर में सोमवार को ग्राम सरपंच ओमप्रकाश कुमावत की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया कुमावत ने ग्रामीणों को कहा की पेड़ों हरियाली होती है पेड़ धरती के सिंगार है प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में पेड़ लगाना चाहिए कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में 11 पेड़ लगाए गया एवं पौधों के गमले रखवाये गए ।कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक कानाराम कुमावत राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक विष्णुदत्त शर्मा ब्राह्मणसमाज अध्यक्ष कपिलदत्त शर्मा अजयतिवाङी, राजेशकुमार, तोफानबुनकर,ओमप्रकाश सेन,रेखाचौहान, बबीता मुण्डोतिया, सुरेशबागङा, सुभाष दीक्षित, महावीर सेन,अनुराधा मनीष जाट सहित ग्रामीणजनो ने सहयोग किया।राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक विष्णुदत्त शर्मा की प्रेरणा से स्थानीय ग्रामवासी एवं भरतपुर में पदस्थापित पीएचईडी सहायक अभियंता श्याम लाल सेन ने अपने स्व॰पिता सत्यनारायण सेन की स्मृति में वृक्षारोपण के लिए पेङ विद्यालय को भेंट किए ।
Home / ENTERTAINMENT /
NEWS /
PHOTOS
/ विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित विद्यालय प्रांगण में लगाए 11 पौधे चौमू के निवाणा राजकीय प्राथमिक संस्कृति स्कूल में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment