जालोर। मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्था सांचौर चितलवाना के अध्यक्ष रमेश खानवत ने बताया कि चौरा गांव में दुर्घटना में घायल होकर आस्था हॉस्पिटल मेहसाणा में कौमा में भर्ती प्रकाश पुत्र भगाराम परमार अरणाय के परिजनों को छियासठ हजार की सहायता राशि सुपुर्द की है। प्रकाश गरीब परिवार का एकलौता बेटा है और इनके माता पिता की आर्थिक स्थिती कमजोर है। ऐसे में मेघवाल समाज के युवा, बुजुर्ग और कर्मचारियों ने इलाज के लिए स्वेच्छिक मदद की। इस मौके पर AEN मोहन परमार , शांतिलाल नागवंशी, श्रवण जीनगर, रमेश खानवत, मूलाराम वाघेला, कमलेश मुलनिवासी, एडवोकेट राजेन्द्र व सतीश बावरला उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment