निवाई (रामबिलास लांगड़ी) लंबी खींचतान के बाद टोंक जिले में स्थित लोक देवता देवनारायण जी के मंदिर ट्रस्ट देव धाम जोधपुरिया में गुर्जर समाज की आम सहमति के बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पद पर सुरज्ञान सिंह खाटरा ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण रग्गल,महामंत्री सवाई भोज , मंदिर सरक्षंक के रूप में सुरेश डोई व शिवप्रताप हरसाना तथा प्रन्यास सदस्य के रूप में
नामांकन भरने वाले सभी 42 लोंगो को सदस्य बनाया गया इस दौरान मंदिर ट्रस्ट सदस्यों ने मंदिर ट्रस्ट में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने के लिए ट्रस्ट द्वारा संचालित बालिका स्कूल बालिका कॉलेज की मांग की जिससे आसपास के क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा मिल सके ज्ञात रहे कि विगत दिनों सदस्यता अभियान चलाकर मंदिर ट्रस्ट देव धाम जोधपुरिया में करीब 4000 से अधिक सदस्य बनाए गए थे प्रत्येक सदस्य द्वारा 11 सो रुपए की राशि जमा कराई गई थी जिससे मंदिर ट्रस्ट का विकास हो सके तथा सदस्यों की सदस्यता 3 वर्ष के लिए मान्य थी। नवनिर्वाचित सदस्यों को समाज के लोगों ने बधाई दी इस दौरान सोनू , लेखराज लांगडी लुनेरा,अमर सिंह चैची मागरोल, देवराज गुर्जर, गिरीजेश हमीरीया, शिवराज सिंह चौहान शिक्षक संघ अध्यक्ष, रमेश चंद पीटीआई , ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल गुर्जर, दयाराम डोई अभयपुरा, धर्मराज घांघल जगतपुरा , शिव प्रकाश
0 comments:
Post a Comment