फुलेरा न्यूज :- कस्बे के समीप ग्राम पंचायत काचरोदा क्षेत्र की कच्छी गोदाम में बरसात से पूर्व सडक निर्माण करवाने पर काचरोदा सरपंच भंवरलाल कुमावत का स्थानीय लोगो के द्वारा आभार जताया है। स्थानीय निवासी व पूर्व भायुमोर्चा अध्यक्ष गोविन्दसिंह बडगुर्जर ने बताया कि फुलेरा नगरपालिका क्ष्ेत्र की सीमा से लगी कच्छी गोदाम कालोनी बने काफी समय हो गया है, परन्तु जब से कालोनी बनी है तब से यहां सडक निर्माण की मांग निरन्तर की जा रही थी। जिस पर काचरोदा सरपंच भंवरलाल कुमावत ने सडक निर्माण का आश्वासन दिया था, जिसे उन्होने पूरा किया। वही स्थानीय निवासीयों ने विधायक निर्मल कुमावत को भी आग्रह किया है जिसमें कच्छी गोदाम को शहरी क्षेत्र में जोडा जावे, क्योकि यह क्षेत्र पेराफेरी में आता है, जिसका सभी प्रकार का विकास शुल्क नगरपालिका को जाता है, फिर भी उन्हे शहरी क्षेत्रवासियों को मिलने वाली सुविधाये नही मिल रही। जिसमें पेयजल की सप्लाई व सफाई व्यवस्था की विशेष दरकार है। सरपंच कुमावत का ओमसिंह बडगुर्जर, भवानी गुर्जर, प्रभुजी टांक, सोनेश विजयवर्गीय, शंकरसिंह, महेन्द्रसिंह राणा सहित अनेको लोगो ने आभार जताया है।
पेयजल सप्लाई रही बाधित
फुलेरा न्यूज :-कस्बे में पेयजल सप्लाई 36 घण्टे बाधित रही। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता सुमितकुमार ने बताया कि बीसलपुर परियोजना की पाईप लाईन बिन्जोलाव गंाव में रविवार रात 10 बजे टूट जाने के कारण फुलेरा क्षेत्र में होने वाली पेयजल सप्लाई 36 घंटे देरी से होगी।
ग्रामीण वयस्को को दिया जा रहा है, डिजीटल ज्ञान
फुलेरा न्यूज :- युवा जन-जागृति संस्थान के द्वारा ग्रामीण वयस्को को डिजीटल ज्ञान दिया जा रहा है। संस्थान के सचिव जयकुमार कुमावत ने बताया कि डिजीटल इंडिया मुहिम के तहत ग्रामीण परिवेश में जी रहे वयस्को को अपने ऑनलाईन कार्य करवाने के लिए दूर शहरो की ओर जाना पडता है, इस मुहिम के अन्तर्गत ऑनलाईन बिल जमा करना, पैसा भेजना अथवा मंगवाना, िवदेशाे में रह रहे अपने परिचितों से ऑनलाईन बाते करना आदि की जानकारी संस्थान द्वारा ग्रामीणों को जानकारीयां मुहैया करवाई जा रही है। संस्था के देवेन्द्र कुमार के द्वारा इस मुहिम के द्वारा ग्रामीण व्यस्को को कम्प्यूटर ज्ञान देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, संस्थान के द्वारा अब तक लगभग 1100 ग्रामीण लोग डिजीटल ज्ञान से लाभांवित हो चुके है। ग्रामीण भी डिजीटल ज्ञान पाकर अपने छाेटे-मोटे आॅनलाईन कार्य स्वंय कर पा रहे है। डिजीटल ज्ञान मिशन में संस्थान के विपिनकुमार, रणजीत रैबारी, मुकेश कुमावत, कुलदीप यादव, जयकुमार सहित अनेको कार्यकर्त्ता सहयोग कर रहे है।
फोटो 01 :- संस्था के देवेन्द्रकुमार ग्रामीण को आॅनलाईन काॅलिंग सिखाते हुए।
0 comments:
Post a Comment