गेबाराम चौहान, सायला/बागोडा।
अखिल भारतीय सरगरा समाज महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को भाद्राजून के छात्रावास में हुआ। जिसमें समाज के 114 छात्र छात्राओं को समानित किया गया। मंच संचालक मुकेश हिरावत खारङा ने कार्यक्रम का आगाज किया। जिसमे सरगरा समाज चौराई पट्टी ने शिक्षा को देखते हुए । समाज मे पहल करते हुए जिन बच्चो ने कक्षा 6 से 12 तक 60% से अंक प्राप्त किया गया।सरगरा समाज चौराई पट्टी ने 114 बच्चो को प्रतिभा सम्मान समारोह से नवाजा गया।
इस मौके पर सरगरा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमाभाई चौहान, मगलाराम नौरवा , पुर्व सरपंच जितेन्द्र सरगरा, लुणी युवा अध्य्क्ष सिमरथाराम रोहिचा , राजैन्द्र सोलंकी, मोहन मारू , मनोज सोलंकी,किशोर पंवार खारङा,भवरलाल पंवार, देवाराम नीलकंठ, भीमाराम खण्ङप, अध्यक्ष रमेश बाला , सुरेश सरगरा, गणपत नौसरा, गुलाब घाणा, तरूण पढियार ,पप्पु लाखङथुम्ब, मागीलाल सुन्देलाव, हिरालाल निम्बला, चेलाराम निम्बला, प्रकाश पार्षद, हंसाराम आहोर, हुकमाराम सरगरा,जीतु भाई धाणसा, बुधाराम सरगरा इस मौके पर कई समाज भाई एव महिला और बच्चे मौजूद रहै। इस मौके पर चौराई पट्टी सरगरा समाज की तरफ से समाज के मुख्य अतिथियो का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
0 comments:
Post a Comment