-सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित के नेतृत्व में अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन
-पंचायत समिति क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों व ग्रामीणों ने की शिरकत
गेबाराम चौहान।
सायला।
उपखण्ड के दुदेश्चर महादेव मठ में रविवार को महंत सेवा भारती महाराज व वालेरा महंत पारस भारती महाराज के सानिध्य में पंचायत समिति के विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई के सेवानिवृति के उपलक्ष्य में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने विकास अधिकारी विश्नोई व सहायक अभियंता का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। वही समारोह में विकास अधिकारी विश्नोई ने कहा कि सरकारी योजनाओं का जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के आपसी सामंजस्य से सफलता सम्भव है।विश्नोई ने सायला में लंबे कार्यकाल में स्नेह व सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही सायला सरपंच राजपुरोहित द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन करने पर उनकी पूरी टीम का आभार जताया।पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि अधिकारी ही धरातल पर योजनाओं के सफलता के किया कार्य करते है।साथ ही अनुभव से समाज को लाभान्वित करने की बात कही। सरपंच राजपुरोहित ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि दो कार्यकाल में करीब 5 वर्ष तक क्षेत्र में सरपंचों व ग्रामीणों के साथ कड़ी के रूप में कार्य कर विकास कार्यों से लाभान्वित किया। साथ ही पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं से भी आमजन को लाभ दिलाया।साथ ही गौरव मयी सेवा पूर्ण करने पर बधाई दी। पूर्व में सेवानिवृत्त जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एस के शर्मा का भी अभिनन्दन किया गया।
सायला विकास समिति ने किया अभिनन्दन-
विकास अधिकारी विश्नोई के अभिनन्दन समारोह में सायला विकास समिति सायला के द्वारा भी अभिनन्दन किया गया।
समारोह में सायला विकास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।साथ ही माला पहनाकर स्वागत किया।
यह रहे उपस्थित -
इस दौरान थानाधिकारी राणसिंह सोढा,भाद्राजून थानाधिकारी सवाईसिंह,कार्यवाहक विकास अधिकारी शंकरलाल शर्मा, उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया, रेवतड़ा पूर्व सरपंच ताराचंद राजपुरोहित,परबत सिंह दहिया, हिम्मता राम चौधरी, डॉ.रामसिंह राजपुरोहित,कालूराम माली, मांगीलाल राजपुरोहित,नैनमल लखारा, किशन भारती, शंभूसिंह दहिया, दुर्ग सिंह दहिया, पूनमाराम प्रजापत, रूपाराम सुथार, गटा राम प्रजापत, हाजी सरदार खान, खीमजी रेवतड़ा, पुखराज वीराना, नैनसिंह आलासन, अरविंद शर्मा, एडवोकेट भीष्म नारायण राजपुरोहित, नैनसिंह चौहान, लाखाराम चौधरी, नरपत दान चारण, विपिन सुंदेशा, रामसिंह चमपावत, मेहबूब खान, हड़मत सिंह उन्नदी, शौकत खान, जबरसिंह दहिया, मुल्तान मल आचार्य, उपेन्द्र शाह, मिठूदास वैष्णव, रूपकिशोर अग्रवाल, रमेश आचार्य, अशोक अग्रवाल, मुकेश वैष्णव,भूपेंद्र शर्वा, मसराराम छीपा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment