कोटपूतली। दिनेश सिंह राठौड़ राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने षनिवार
को कांग्रेस कार्यालय कोटपूतली में आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान
क्षेत्रवासियों ने राज्यमंत्री यादव को क्षेत्र में आये दिन हो रही विधुत
कटौती से निजात दिलवाने व गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को दूर करने
की मांग की। इस पर यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग के
अधिषाषी अभियंता व सहायक अभियंता को लताड़ लगाते हुए कहा कि आये दिन हो
रही बिजली कटौती बर्दाष्त से बाहर हैं। इसमें तुरन्त सुधार किया जाये।
क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नही की जायेगी। यादव ने
अधिषाषी अभियंता को विधुत कार्मिको की मिटिंग बुलाकर क्षेत्र में बिजली
व्यवस्था को दूर करने के लिए निर्देष दिये। वही दुसरी और जलदाय विभाग के
सहायक अभियंता डीसी गर्ग को निर्देष देते हुए कहा कि क्षेत्र में जहां
पानी की किल्लत बनी हुई है उनमें ग्रामीण व षहरी क्षेत्र में पानी के
टैंकर से सप्लाई करने के आदेष दिये तथा विकट स्थानों पर पानी के प्रस्ताव
बनाकर भिजवाने के निर्देष दिये। यादव ने आमजन के अभाव अभियोग सुनते हुए
क्षेत्रवासियों को कहा कि क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए उनकी और
से पूरे प्रयास किये जायेगें। यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए
कहा कि हर षनिवार को वे कार्यालय में बैठकर जनसमस्या सुनेगे। क्षेत्रवासी
अपनी समस्या को बताने में बिल्कुल भी निसंकोच ना करे। यादव ने कहा कि वे
सभी को साथ लेकर क्षेत्र की समस्याओं व विकास को लेकर कार्य करेगे।
उल्लेखनीय है कि राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने पिछले कई दिनो से हर
षनिवार व रविवार को क्षेत्रवासियों की समस्यायें सुनने की पहल की है
जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भी समस्या समाधान के निराकरण होने से
उत्सुकता बनी हुई है।
फोटो-केटीपी ए व ए1-क्षेत्रवासियों की समस्यायें सुनते राज्यमंत्री यादव।
को कांग्रेस कार्यालय कोटपूतली में आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान
क्षेत्रवासियों ने राज्यमंत्री यादव को क्षेत्र में आये दिन हो रही विधुत
कटौती से निजात दिलवाने व गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को दूर करने
की मांग की। इस पर यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग के
अधिषाषी अभियंता व सहायक अभियंता को लताड़ लगाते हुए कहा कि आये दिन हो
रही बिजली कटौती बर्दाष्त से बाहर हैं। इसमें तुरन्त सुधार किया जाये।
क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नही की जायेगी। यादव ने
अधिषाषी अभियंता को विधुत कार्मिको की मिटिंग बुलाकर क्षेत्र में बिजली
व्यवस्था को दूर करने के लिए निर्देष दिये। वही दुसरी और जलदाय विभाग के
सहायक अभियंता डीसी गर्ग को निर्देष देते हुए कहा कि क्षेत्र में जहां
पानी की किल्लत बनी हुई है उनमें ग्रामीण व षहरी क्षेत्र में पानी के
टैंकर से सप्लाई करने के आदेष दिये तथा विकट स्थानों पर पानी के प्रस्ताव
बनाकर भिजवाने के निर्देष दिये। यादव ने आमजन के अभाव अभियोग सुनते हुए
क्षेत्रवासियों को कहा कि क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए उनकी और
से पूरे प्रयास किये जायेगें। यादव ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए
कहा कि हर षनिवार को वे कार्यालय में बैठकर जनसमस्या सुनेगे। क्षेत्रवासी
अपनी समस्या को बताने में बिल्कुल भी निसंकोच ना करे। यादव ने कहा कि वे
सभी को साथ लेकर क्षेत्र की समस्याओं व विकास को लेकर कार्य करेगे।
उल्लेखनीय है कि राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने पिछले कई दिनो से हर
षनिवार व रविवार को क्षेत्रवासियों की समस्यायें सुनने की पहल की है
जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भी समस्या समाधान के निराकरण होने से
उत्सुकता बनी हुई है।
फोटो-केटीपी ए व ए1-क्षेत्रवासियों की समस्यायें सुनते राज्यमंत्री यादव।

0 comments:
Post a Comment