जयपुर( सीपी गहलोत) झोटवाड़ा इलाके में निवारु रोड पर दस दिन पहले डीजे साउंड की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग करने दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने धरदबोचा है। वहीं, वारदात में शामिल चौथे आरोपी को नामजद कर तलाश की जा रही है। इनके कब्जे से वारदात में काम ली गई कार व तलवार बरामद कर ली। इनसे पिस्तौल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
सीकर में फरारी काटने की सूचना मिली थी, पुलिस ने पीछा किया तो जयपुर आ गए, तब पुलिस ने धरदबोचा
थानाप्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गैंग का मुख्य आरोपी जयसिंह करधनी क्षेत्र के नानू नगर का रहने वाला है। 29 मई को जयसिंह अपने तीन साथियों के साथ दोपहर करीब दो बजे निवारू रोड पहुंचा। जहां कार से उतरने के बाद बदमाशों ने पूजा साउंड के मालिक अशोक सैनी पर फायरिंग की नियत से चार बार गोलियां चलाई।
गनीमत रही कि दुकान मालिक अशोक सैनी फायरिंग में बच गया और चारों गोलियां दुकान के दरवाजे में लगे कांच में लगी।घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज व अशोक के बयानों के आधार पर बदमाशों की पहचान करके तलाश शुरु की। तब तक चारों आरोपी मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हो गए थे।
इस दौरान स्पेशल टीम में शामिल कांस्टेबल सुरेश को बदमाशों के सीकर जिले में फरारी काटने की सूचना मिली। तब पुलिस टीम सीकर पहुंची। लेकिन भनक लगने पर बदमाश जयपुर की तरफ भाग आए। यहां तकनीकी आधार पर पीछा कर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और जयपुर में बैनाड़ रोड से मुख्य आरोपी जयसिंह व उसके दो नाबालिग साथियों को पकड़ लिया।
0 comments:
Post a Comment