चोमू : ग्राम इटावा भोपजी के साईंनाथ मंदिर प्रांगण में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती गुरुवार को ग्रामीणों ने दी बार एसोसिएशन चौंमू उपाध्यक्ष एडवोकेट भँवर सिंह जी नाथावत की अध्यक्षता में मनाई गई। सिंह ने लोगों को कहा कि जैसे महाराणा प्रताप सभी समाजो को साथ लेकर चलते थे ठीक वैसे चलना। समारोह में विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री महैन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमान के प्रतीक है जिन्होंने अपनी जन्मभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया महाराणा प्रताप के चित्र सामने दिप प्रज्लवित कर विधि विधान से समारोह का शुभारंभ किया साथ ही महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जयंती मनाई मौके पर पूर्व राजपरिवार सदस्य कु. आदित्य सिंह, एड़वोकेट अजय सिंह जी, ग्राम इटावा भोपजी सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार भिंडा,पूर्व शिक्षाविद जुगराज सिंह, व्याख्याता हनुमान सिंह , भवानीशंकर जी भार्गव,तिलक वशिष्ठ,कैलाश टेलर, ठेकेदार भूपेन्द्र सिंह, कानाराम टेलर, एड़वोकेट आकाश सिंह, सूरज टेलर, भीमाराम लांबा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment