चाकसू। दौसा लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद जसकौर मीणा इस संसदीय सीट से जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार को पहली बार चाकसू पहुंची। उन्होंने धन्यवाद यात्रा के दौरान जनता का आभार जताया... जनता को धन्यवाद देने के लिए आयोजित शीतलामाता स्थित सिकोइकोडिकॉन प्रांगण में सांसद जसकौर मीणा का चाकसू में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दौसा सांसद जसकौर मीणा ने कहा की मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि जो भरोसा चाकसू क्षेत्र ने जताया है उसे टूटने नही दूँगी। मैं लालसोट की बेटी हूँ लेकिन वहां से मुझे फटी लूगडी ओडाई गई है जबकि चाकसू विधानसभा क्षेत्र ने सर्वाधिक मत देकर मुझे चूनरी ओडाई है। इस कर्ज को मैं जरूर चुकाऊगी। मुझे जिताने के लिए आपका धन्यवाद।
सांसद ने कहा कि उनका रिश्ता दौसा लोकसभा में बहिन, बुआ से भी बढ़कर रहा है सभी भाइयों का आशीर्वाद रहा, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास में कोई कोरकसोर नहीं छोड़ेगी। सबको साथ लेकर विकास कराएंगी। इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा सहित अन्य पदाधिकारियों ने क्षेत्र पानी, रोजगार सहित अन्य समस्याओं के बारे में सांसद को अवगत कराया व इन के समाधान की मांग की गई। जिस पर सांसद ने सभी समस्याओं के समाधान को लेकर भी कार्यकर्ताओं को भरोसा और कहाँ की कुछ दिनों बाद हर गांव का दौरा कर समस्याओं की जानकारी ली जायेगी व सबसे अधिक बजट चाकसू क्षेत्र में खर्च करने की बात कही।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्य संकेतक महावीर जैन, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, प्रोमिला कुंडेरा, विधायक पूर्व प्रत्याशी रामोतार बैरवा, चाकसू नगर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अमित बाहेती, देहात मंडल अध्यक्ष राजाराम खिंची, पार्षद केदार शर्मा, पार्षद केबी शर्मा, अर्जुन सिंह राजावत, पांचों मण्डलों के अध्यक्ष, महिला मोर्चा पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment