चाकसू (निस)नगरपालिका के मध्य से बहने वाला परम्परागत बडे नाले की सफाई पूरी तरह नही होने व सफाई कार्य बीच मे ही बंद कर दिए जाने से नाले से गन्दे पानी का प्रवाह बंंद हो गया है। जगह जगह एकत्रित गंदा पानी बदबू मारने लगा है।नाले से निकाला गया कचरा भी कई स्थानो पर पडा है। जिसे समय रहते नही उठाया गया तो पुनः नाले मे गिरने की संभावना है।वैसे भी आवारा जानवर व सुवर इस काम को अंजाम देने में पूरी ईमानदारी के साथ लगे हुए हैं।
जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार निवर्तमान ईओ श्रीमती हंसा मीना ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बरसो से सफाई की प्रतिक्षा मे गंदगी व कचरे भरे पडे इस बडे नाले की जेसीबी लगा कर सफाई का गुरुत्वर कार्य आरम्भ किया था।परन्तु दुर्भाग्य से उन्हेंवचाकसू की हल्की व घटिया स्तर की राजनीति की शिकार हो कर एपीओ करवादी गई। एपीओ आदेश के बाद से ही नाले की सफाई का आधा अधुरा कार्य बंद पडा है। कस्बे के जागरूक लोगो का मानना है कि बरसात से पहले नाले की सफाई कर अवरोध नही हटाए गये तो आसपास के लोगो को भारी समस्या खडी हो सकती है। पालिका प्रशासन इस हकीकत से जानकार होकर भी कार्य को शुरु नही कर पा रहा है। जानकारी करने पर.बताया जाता है। कि सफाई ठेकेदार छुट्टी पर गया है।
उधर जिला कलेक्टर के स्पष्ट आदेश है कि बरसात आने से पहले पहले 10 जून तक बरसाती नालो की कस्बे के बडे नालो के अलावा तालाबो मे पानी आवक व निकास के रास्तो की युद्ध स्तर पर सफाई करवाई जावे। जिससे बरसात के समय कोई अनहोनी न हो। लेकिन पालिका अधिकारी इससे बेपरवाह होकर बैठे हैं उन्हें आमजन की कोई परवाह ही नहीं है।
फोटो :-कचरे व गंदगी से अवरुद्ध बडा नाला
0 comments:
Post a Comment