loading...

कालवाड़ थाना की टीम ने बजरी पर की बड़ी कार्यवाही कालवाड़ थाना ने बजरी माफिया पर कसा शिकंजा


























 कालवाड 
 सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पूरे राजस्थान में बजरी पर बैन है लेकिन उसके बाद भी धड़ल्ले से पथरी का व्यापार संपूर्ण राजस्थान में किया जा रहा है लगातार पुलिस पर प्रशासन पर बजरी माफिया हमले करते नजर आ रहे हैं फिर भी जनता पुलिस पर ही आरोप लगाती नजर आ रही है गौरतलब है कि बजरी की बांग बाजार में इतनी बढ़ चुकी है कि सुप्रीम कोर्ट के नियम भी तार-तार होने को मजबूर हो गए हैं बरसों से प्रॉपर्टी का धंधा ही चौपट हो गया है और  बजरी के बगैर निर्माण कार्य एक बार फिर रुकावट की ओर बढ़ता नजर आ रहा है

  कालवाड़ थाना ने की तीन वाहन जप्त
 बजरी माफिया संपूर्ण राजस्थान में बेखौफ हो गए हैं इसी को देखते हुए पुलिस ने एक अभियान भी चला रखा है इसी के तहत जयपुर पश्चिम अंतर्गत कालवाड़ थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल गोपीचंद ने तीन ट्रैक्टर जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया गोपीचंद ने हमारा समाचार की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि हमने तीन ट्रैक्टर जब किए हैं जिसकी सूचना माइनिंग अधिकारियों को दे दी है माइनिंग अधिकारी इस पर चालान कर गए हैं

हेड कांस्टेबल गोपीचंद ने दिखाई तत्परता

 जयपुर पश्चिम अंतर्गत कालवाड थाना के हेड कांस्टेबल गोपीचंद ने तत्परता दिखाई सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर 3 बजरी से भरे ट्रैक्टर जप्त कर खनिज विभाग को जानकारी दी और खनिज विभाग के साथ साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया 



इनका कहना है 
हमने सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे वहां जाकर 3 बजरी के ट्रैक्टर जप्त किए हैं 
गोपीचंद हेड कांस्टेबल थाना कालवाड


 हमारी संयुक्त कार्यवाही चल रही है जयपुर पश्चिम अंतर्गत कई कार्यवाही हो चुकी है जब भी हमें कोई सूचना मिलती है हमारी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है और कार्यवाही करती है लेकिन संयुक्त कार्यवाही की जाती है 

विकास शर्मा डीसीपी जयपुर पश्चिम
Share on Google Plus

About Hamara Samachar

Since the inception of the channel in 2005, it has been our vision to update our viewers with the latest news before anyone else and in it's truest form without any colour or bias.

0 comments:

Post a Comment