उच्चतम शिक्षा प्रदान करना ही हमारा ध्येय: पहलाद यादव
जयपुर झोटवाड़ा में स्थित एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एक बार फिर परचम लहराया इस अवसर पर जानकारी देते हुए संस्था ने देख पहलाद सहाय यादव ने बताया कि 17 वर्षों से लगातार परिणाम देने वाला विद्यालय एक बार फिर सिरमोर हो गया है जिसमें मुस्कान बानो ने 89% संदीप कुमार ने 84% लखन नायक ने 84% 83% शुभम सिंह ने 83% फिजा खान ने 83% रुखसार ने 81% चंचल ने 81% नेहा शेखावत ने 81% अरुणा ने उन्हें 78% अंक प्राप्त किए हैं इसी प्रकार कक्षा दसवीं में शिखा शर्मा ने 92% विरेंद्र सिंह शेखावत ने 90% प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है पहला यादव ने बताया कि विद्यालय 25% द्वारा कराया जाता है इतना ही नहीं बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए अलग से निशुल्क दी जाती है सभी कमजोर विद्यार्थियों को विद्यालय में रात्रि क्लासेज की अलग से व्यवस्था की जाती है पहलाद सहाय यादव ने बताया कि हमारा उद्देश्य उच्चतम फैकल्टी द्वारा छात्र भविष्य में ही है हम शिक्षा को सर्वोपरि मानते हैं
0 comments:
Post a Comment