गेबाराम चौहान, जालोर।
भवरानी गांव में एजुकेट गर्ल्स के तत्वाधान में जिला प्रबंधक शबनम सैफी व जिला कार्यक्रम अधिकारी हितेंद्र कुमार दवे के निर्देशानुसार ग्राम शिक्षा सभा का आयोजन किया गया एजुकेट गर्ल्स के कार्मिक हरचंद धवल, धनाराम, खसाराम ने अनामांकित व ड्रॉपआउट बालक बालिकाओं को को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामा एवं शारदे बालिका छात्रावास आहोर में प्रवेश दिलाने के लिए ग्राम वासियों को प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर राजाराम ,मांगीलाल, बलाराम, पोनी देवी ,पंकु देवी, शांति देवी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment