हरमाड़ा (सीपी गहलोत) एक ओर सरकार एवं अधिकारी बार बार निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश देते है लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जयपुर सीकर हाईवे स्थित टोडी मोड़ स्थित छिलावाली मोक्ष धाम के पास जहां जलदाय विभाग द्वारा पानी टंकी के लिए चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसकी सूचना शनिवार को लोगों को मिली तो लोगों ने विरोध कर काम हो रुकवाया
बजरी की जगह मिट्टी और डस्ट ले रहे काम........
ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी की चारदीवारी निर्माण में ठेकेदार मनमर्जी से काम करवा रहा है। ठेकेदार निर्माण कार्य में पूरी तरह से बजरी के स्थान पर मिट्टी और डस्ट काम में ले रहा है, इतना ही नहीं एक नंबर ईंट की जगह दो नंबर ईंट लगाई जा रही है। जिसको लेकर निर्माण कार्य को बंद करवाया
ठेकेदार ने जताई अनभिज्ञता
ग्रामीणों ने मौके पर वार्ड नंबर 1 अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत को बुलाकर ठेकेदार के कार्य की शिकायत की। लेकिन ठेकेदार मनमर्जी बरतते हुए निर्माण कार्य करवा रहा है। काम कर रहे मजदूरों के पास जब ग्रामीण गए तो कारीगर बजरी की जगह गुपचुप में मिट्टी और डस्ट के साथ सीमेंट व घटिया ईंटों से निर्माण कार्य कर रहे थे। लोगों ने जब काम बंद कराने को कहा तो ठेकेदार ने गलती से मिट्टी और डस्ट काम में लेने की बात कही। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ठेकेदार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा किए गए निर्माण सामग्री की जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने ठेकेदार शिवराम गोदारा से बात की तो उसने कहा कि लोगों का यह झूठा आरोप है हम बजरी से ही निर्माण कार्य कर रहे हैं
0 comments:
Post a Comment