13 मई शुरु हुई इंडो इंटर्नैशनल प्रीमियर क़ब्बड़ी लीग में जितेंद्र यादव की टीम पुणे प्राइड (कबड्डी) उप विजेता रही। जितेन्द्र को सम्पूर्ण टूर्नामेन्ट का बेस्ट डिफेन्डर घोषित किया। जितेंद्र यादव के पिताजी श्रवन लाल जी केशवा मेहनत मज़दूरी करते हैं और माँ आंगनबाड़ी में सहायका के रूप में कार्यरत है हेमंत कुमावत बोबास का एवं सोनू यादव गोविंदपुरा का प्रदर्शन भी उत्तम कोटि का रहा। टूर्नामेन्ट खेलकर 06-06-2019 को लौटने पर तीनों खिलाडियों का शानदार गाजे-बाजे के साथ जुलुस निकाल कर स्वागत किया गया। सात जून को हेमन्त कुमावत के गॉव बोबास में शानदार जुलुस निकाल कर खिलाडियों का स्वागत किया गया।.
इतने उच्च स्तर पर टीम में खेलकर उच्च कोटि का प्रदर्शन करना करना कोई आकस्मिक संयोग नहीं है बल्कि इसका श्रेय जितेंद्र की लग्न और मेहनत के साथ जितेंद्र के कोच हीरानंद कटारिया ,गुरु वशिष्ठ महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित जितेंद्र के नानाजी श्री रामकिशन जी, राजपाल सिंह जी एवं श्री कन्हैया लाल यादव अध्यक्ष जनजागरूकता मंहामंच गोविंदपुरा गणपत यादव मोहन लाल जी चोरीया को भी जाता है। जिन्होने आर के खेल अकडेमी खोलकर सभी बच्चों को मुफ़्त प्रशिक्षण प्रदान कर खेलों के क्षेत्र में महत्त्पूर्ण योगदान प्रदान कर रही हैं ।
इसी अकैडमी से जितेंद्र यादव , हेमंत कुमावत एवं सोनू यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है । हेमन्त कुमावत चेन्नई कबड्डी टीम में भाग लिया है। ये तीनों खिलाड़ी आर के ऐकेडमी गोविंदपुरा से ही खेलते रहे हैं। आने वाले समय में भी यह अकैडमी ऐसे ही होनहार खिलाड़ी तैयार करती रहे ,देश में क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले लड़के व लड़कियों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाती रहेगी यही मेरी कामना है ।
जयपुर से इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता में खेलकर जितेंद्र ,हेमन्त व सोनू ने पूरे राजस्थान नाम रोशन किया है। भविष्य में ये तीन खिलाड़ी सफलता की ऊँचाइयों को छूते रहे ,गोविन्दपुरा जयपुर का नाम देश में रोशन करते रहे। इसके लिए आर के एकेडमी, हीरानन्द जी कटारिया राम किशन जी यादव एवंम जीतेन्द्र, हेमन्त व सोनू आप सभी को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ढ़ेरो बधाईयां।
कन्हैया लाल यादव
अध्यक्ष जनजागरूकता महामंच
गोविन्दपुरा जयपुर
0 comments:
Post a Comment