हरमाड़ा सीपी गहलोत
राजधानी से लेकर गांव तक के अधिकांश मोक्षधाम दुर्दशा के शिकार हैं और अपनी बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। मोक्षधाम की नियमित साफ-सफाई नहीं होने, समेत अनेक अव्यवस्थाओं से घिरे हुए हैं। मोक्षधाम की दशा सुधारने के लिए सरपंच से लेकर पार्षद विधायक सांसद आदि सफेदपोश भी इनकी तरफ ध्यान नहीं देते जिसके कारण मोक्ष धाम में शव लेकर जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है फिर भी सफेदपोश के कानों तले जू तक नहीं रेंगती ऐसी गंदगी से तंग आकर 17 नंबर मोक्ष धाम में समाजसेवियों ने अपने हाथ आगे किए और मोक्ष धाम की साफ सफाई की जानकारी के अनुसार जयपुर भाजपा कार्यालय मंत्री( ब्राह्मण महासंघ की अध्यक्ष) सुनीता स्वामी ने बताया कि 17 नंबर मोक्ष धाम में कई वर्षों से साफ सफाई नहीं हुई जिसको लेकर शीला भाटी नसीम बानो नानूराम रमेश पांडेय आरव स्वामी राहुल मनदीप सिंह सुरभि और श्रेया आदि लोगों ने साफ सफाई में भागीदारी निभाई और मोक्ष धाम परिसर से झाड़-फूस को काटकर जलाया। और जेसीबी द्वारा साफ सफाई करवाई गई और मोक्ष धाम में कई वर्षों से लाइट भी नहीं थी जहां मैंने लाइट लगवाई
0 comments:
Post a Comment