जयपुर,रविवार 16 जून 2019 को भृगुवंशीय ब्राह्मण समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। भृगुवंशीय ब्राह्मण समाज युवा सेवा समिति झोटवाड़ा, जयपुर के तत्वाधान में आयोजित हुआ। विवाह सम्मेलन खिरणी फाटक, झोटवाड़ा स्थित रूढ महल मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में 14 जोडे दाम्पत्य सूत्र में बंधें। जिसमें समस्त राजस्थान के लगभग पांच से सात हजार लोगा हिस्सा लिया। संस्था का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन करने का उद्ेदश्य है कि समाज में जो शादियों में फिजूलखर्च हो रहा है उसे रोका जा सके और आर्थिक रूप से कमजोर बेटीयों विवाह हो सके एवं सम्मलेन में नव दपंपतियों को कन्या भू्रण हत्या रोकने और दहेज नहीं लेने की शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में समाजसेवी बलबीर मण्ढा, खेमचंद जोषी, कैलाष गुढा साल्ट, मनोज हरसोली आदि गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिती देकर कार्यक्रम की षोभा बढाई
षय :- भृगुवंशीय ब्राह्माण समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न
जयपुर,रविवार 16 जून 2019 को भृगुवंशीय ब्राह्मण समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। भृगुवंशीय ब्राह्मण समाज युवा सेवा समिति झोटवाड़ा, जयपुर के तत्वाधान में आयोजित हुआ। विवाह सम्मेलन खिरणी फाटक, झोटवाड़ा स्थित रूढ महल मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में 14 जोडे दाम्पत्य सूत्र में बंधें। जिसमें समस्त राजस्थान के लगभग पांच से सात हजार लोगा हिस्सा लिया। संस्था का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजन करने का उद्ेदश्य है कि समाज में जो शादियों में फिजूलखर्च हो रहा है उसे रोका जा सके और आर्थिक रूप से कमजोर बेटीयों विवाह हो सके एवं सम्मलेन में नव दपंपतियों को कन्या भू्रण हत्या रोकने और दहेज नहीं लेने की शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में समाजसेवी बलबीर मण्ढा, खेमचंद जोषी, कैलाष गुढा साल्ट, मनोज हरसोली आदि गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिती देकर कार्यक्रम की षोभा बढाई
0 comments:
Post a Comment