हरमाड़ा (सीपी गहलोत) । राजधानी में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे हर दिन कहीं ना कहीं आग लगने की सूचना मिल रही है और आग से लोगों को लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है कालाडेरा थाना इलाके में शुक्रवार अलसुबह एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर चार दमकल मौके पर पहुंची और दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग से लाखों रुपए का तैयार व कच्चा माल जल कर राख हो गया।
पुलिस के अनुसार रिको एरिया कालाडेरा स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अलसुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटे निकलती देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें करीब एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकलों को कई चक्कर लगाने पड़े। यह फैक्ट्री कालाडेरा रिको एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की बताई जा रही है। आग से मशीनरी, पैनल बॉक्स, शेड, प्रेस मशीन, कच्चा व तैयार माल जल गया।
0 comments:
Post a Comment