जयपुर( सीपी गहलोत) । कानोता थाना पुलिस द्वारा जब्त पत्थर से भरा ट्रेक्टर-ट्रॉली थाने से चोरी हो गया। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। बदमाश अगर थाने में घुसकर वारदात को अंजाम दे सकते है तो आमजन कहां सुरक्षित रह सकते है। पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह कानोता थाना पुलिस ने आगरा रोड से पत्थरों का अवैध रुप से खनन कर परिवहन करने के मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त किया था। जब्त करने के बाद ट्रेक्टर-ट्रॉली को थाना परिसर में खड़ा कर दिया। देर रात जब गश्ती दल ने थाना परिसर में ट्रेक्टर-ट्रॉली नहीं देखा तो थानाधिकारी को घटना की जानकारी दी। इस घटना की सूचना से थाना पुलिस में खलबली मच गई। आनन फानन में नाकाबंदी करवा कर ट्रेक्टर-ट्रॉली की तलाश शुरू की गई, लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। आज सुबह जब ट्रेक्टर-ट्रॉली मालिक व उसके साथी थाने पर पहुंचे तो अपना वाहन न पाकर आग बबूला हो गए। वाहन मालिक की सूचना पर थाने में कई लोग जमा हो गए और थाने पर प्रदर्शन कर नारे बाजी की। पुलिस प्रशासन की समझा के बाद वाहन मालिक व उसके साथी शांत हुए। यह पहली घटना नहीं है थाने से चोरी की-जयपुर कमिश्नरेट में थाने से वाहन चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व जवाहर सर्किल थाना परिवार से दुपहिया वाहन के पार्टस चोरी हो गए थे वहीं शिवदासपुरा व सांगानेर सदर थाने से भी वाहन चोरी हो चुके है। यहीं नहीं यातायात पुलिस द्वारा जब्त कई वाहन उनकी कस्टडी से भी चोरी हो चुके है। लेकिन इन सभी में खास बात यह रही कि चोरी के मामलों में थाना पुलिस पर कभी कार्रवाई नहीं की गई। इससे थाना पुलिस में इन तरह के मामलों के बाद भी वो डर नहीं आता है। ताकि जब्त वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस और पुख्ता करें। आलम यह है कि वाहन जब्त करने के बाद पुलिस उसे लावारिस हालत में खड़ा कर भूल जाती है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment