सायला।
सायला उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिवा में पदस्थ अध्यापक आत्माराम शर्मा के 37 साल की शिक्षक सेवा से निवृत होने पर सेवानिवृत्ति व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम पीईओ सुरेश वर्मा के मुख्यातिथ्य व प्रधानाध्यापक गटाराम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती माँ की तस्वीर के समक्ष अतिथियों ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना की ।उसके बाद अध्यापक आत्माराम शर्मा को साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर विदाई दी गई।इस दौरान शिक्षक आत्माराम ने शिक्षक सेवा से जुड़ी बातें ओर अनुभव साझा किए।उसके बाद काफिले के साथ शिक्षक आत्माराम शर्मा को पैतृक गांव जीवाणा विदा किया गया। इस दौरान सुकपुरी,मुकेश कुमार,रामकिशन,
गमनाराम,प्रेमसिंह,सुखदेवसिंह, दौलाराम,अनन्त कृष्ण दवे,पारसमल सहित कई ग्रामीण व शिक्षक मोजूद थे।
0 comments:
Post a Comment