हाल ही में राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में बीएससी प्रथम वर्ष में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर छात्रा मोना वर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। छात्रा मोना वर्मा तुलसीपुरा गांव की रहने वाली है तथा उन्होंने पावटा स्थित राजस्थान कॉलेज में अध्ययन किया है। छात्रा मोना ने 450 में से 395 अंक प्राप्त कर 87.78 प्रतिशत बनाई है। छात्रा की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। छात्रा ने न केवल अपने माता- पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मोना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता व मामा सुभाष चन्द बुनकर एवं गुरुजनों को दिया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर परिजनों व ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर साफा बांधकर व मुहं मीठा करवाकर अभिनंदन किया। छात्रा के मामा सुभाष चन्द बुनकर ने बताया कि मोना शुरू से मेधावी रही है। उसके 10 वी में 92.67 तथा 12 वी में 89.20 प्रतिशत अंक आए थे। इस दौरन कॉलेज निदेशक सूंडाराम यादव, प्रधानाचार्य ख्यालीराम यादव, राजेन्द्र यादव, सुमन चौहान, चाचा बलदेव व महेश बुनकर व नाना रुड़ाराम बुनकर समेत अन्य लोगो ने बधाई दी है।
Since the inception of the channel in 2005, it has been our vision to update our viewers with the latest news before anyone else and in it's truest form without any colour or bias.
RELATED POSTS
उत्कृष्ट परिणाम देने पर छात्रा का किया अभिनंदन माला व साफा पहनाकर किया स्वागत ग्रामीणों ने बधाईयां देकर बांटी मिठाई
Reviewed by Hamara Samachar
on
June 23, 2019
Rating: 5
0 comments:
Post a Comment