आमेर
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कस्बे के कुंडा स्थित राजस्थान औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान की और से संस्था चेयरमैन महेश कुमार डोई की मौजूदगी में पर्यावरण के महत्व के बारे में मानव जाति को जागरूक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया गया । निदेशक इंजी.अशोक गुर्जर के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने का सन्देश देते हुए छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली । रैली के दौरान प्राचार्य निदेशक इंजी.अशोक गुर्जर ने कहा कि पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए शैक्षणिक सत्र जैसे सैमीनार ,परिचर्चा, पेड़ पौधे लगाना अन्य प्रतियोगी गतिविधियों से प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए शिक्षा देनी चाहिए । अध्यापक जितेंद्र कुमार जैन , नेमीचंद सैनी, मेघराज शर्मा ने रैली भाग ले रहे छात्रों के साथ राहगीरों व दुकानदारों एवम् घरों में लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने सहित पर्यावरण का को बचाने के बारे में जानकारी दी । छात्रों ने हाथो में तख्तियों पर शलोगन लिखे पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ ,हरे भरे पेड़ है जँहा धरती का स्वर्ग है वहाँ , हम सब ने यह ठाना है प्रकर्ति को अब बचना है , सहित दो दर्जन लिखे शलोगन से कुंडा क्षेत्र के जनजन को सन्देश पहुँचाया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र एवम् स्टाफ उपस्थित रहे ।
फ़ोटो ।राहगीरों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए
0 comments:
Post a Comment