कोटपूतली। "यूं ज़मीं पर बैठकर, क्यों आसमान को देखता है।
पंखों को खोल, क्योंकि............
यह जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।
लहरों की तो फितरत ही है, शोर मचाने की।
लेकिन मंजिलें उसी की होती हैं..........
जो नजरों से तूफान देखता है।"
उपर्युक्त पंक्तियों के भाव को चरितार्थ करता हुआ
कोटपूतली कस्बे के अमरपुरा नई कोठी रोड़ स्थित सजना पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्राओं द्वारा उच्च माध्यमिक परीक्षा 2019 कला वर्ग में उत्कृष्ट परिणाम देने के बाद सोमवार को घोषित माध्यमिक परीक्षा 2019 का परिणाम भी उत्तम रहा। प्रधानाचार्य सजना कुमावत ने बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से अध्यनरत रही छात्राओं में से 12वीं कला वर्ग में चार छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की तरफ से गार्गी पुरस्कार सम्मान दिया जाएगा गौरतलब है कि 75 फ़ीसदी से अधिक अंक आने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से नवाजा जाता है स्थानीय विद्यालय में नेहा सैनी पुत्री श्री सुंदर लाल सैनी ने 82.60 प्रतिशत, प्रियंका सैनी पुत्री अमिचंद सैनी ने 78.20 प्रतिशत ,रीना सैनी पुत्री सुरजन सैनी ने 76.40 प्रतिशत, प्रियंका सैनी पुत्री श्री कृष्ण चंद सैनी ने 76 प्रतिशत अंक लेकर गार्गी पुरस्कार के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित माध्यमिक परीक्षा परिणाम में रजत सैनी पुत्र श्री सुनील कुमार सैनी ने 88.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया । विद्यालय टॉपर रहे छात्र रजत सैनी के दादाजी श्री जगदीश प्रसाद सैनी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हैं, पिताजी सुनील कुमार सैनी वाहन फाइनेंस एवं बीमा सलाहकार हैं,दादीजी एवं माताजी रजनी देवी गृहिणी हैं, भाई दीपक सैनी ने भी इसी विद्यालय से माध्यमिक परीक्षा 2017 में 92.17 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टॉपर रहकर अपने परिवार, समाज व विद्यालय का नाम रोशन किया था । एक साधारण परिवार में जन्मे ऐसे होनहार पुत्रों के जज्बे को जितना सराहा जाए उतना ही कम है ।इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक श्री दुर्गा प्रसाद कुमावत, मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश सिंह राठौड़, निदेशक धर्मवीर कुमावत ने सभी विद्यार्थियों,शिक्षकों,अभिभा वकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 comments:
Post a Comment