पटोंदा।
खरीफ की फसल बाजरा की बोआई की किसानों ने तैयारी शुरु कर दी है। बाजरा फसल की उन्नत तकनीक एवं बोआई के तरीकों से अवगत कराने के लिए नीजीबुडू सीडस लिमिटेड की ओर से किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें कंपनी के अधिकारी एके सिंह ने बलवान बाजरे के फायदों से अवगत कराया। किसानों को बताया कि बाजरा फसल में लागत कम और लाभ ज्यादा होता है। बाजरा फसल 70 से 80 दिन में पककर तैयार हो जाती है। बलवान बाजरे की क्वालिटी के बारे में बताया कि यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। पकने तक हरा चारा मिलता है और कम पानी लगता है। अधिक फुटाव व अधिक उपज होती है। बाजरे की बुआई जून के मध्य से जुलाई के आखिरी तक करने को कहा गया। अधिकृत विक्रेता रघुराज धाकड़ ने बताया कि दुकानदारों के लिए कंपनी के बाजरा खरीद पर स्कीम निकाली हुई हैं। जिसमें चांदी के सिक्के, ज्यूसर मिक्सर, इंडीकेशन कूकर, मोबाइल, एसी, वाशिंग मशीन, बाइक, सोना आदि प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment