पटोंदा।
कस्बा स्थित देवनारायण मंदिर परिसर 2 दिन से चल रहे भगवान देवनारायण के वार्षिक मेले के अवसर पर रविवार को भगवान देवनारायण की विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।जिसमें गूर्जर समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।पूजा विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद देवनारायण भगवान रथ में सवार होकर मुख्य बाजार होते गभीर के तट पहुँचे जहाँ से अभिषेक के बाद पुनः मंदिर पधारे।देवनारायण मंदिर के अध्यक्ष बाबू पटेल ने बताया कि शोभा यात्रा गंभीर नदी के तट पर स्थित बड़े बगीचे से विशाल रथ यात्रा जलाभिषेक होने के बाद प्रारंभ हुई।यात्रा में आगे युवा डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे।उनके पीछे महिलाएं यात्रा को शोभायमान कर रही थी। रथ यात्रा में मेले का मुख्य आकर्षण घोड़ी नृत्य ,जो संगीतमय ध्वनि पर मेले में नृत्य कर रही थी। रथ यात्रा में सम्मिलित क्षेत्र एवं दूर दराज से पधारे गुर्जर समाज के लोग भगवान देवनारायण के ऊंचे ऊंचे जयकारे गुंजायमान कर रहे थे। भगवान देवनारायण की रथ यात्रा श्री महावीर जी के मुख्य बाजार में होती हुई भगवान देवनारायण मंदिर प्रांगण में पहुंची।जहां धर्म सभा में परिवर्तित हुई।धर्म सभा में सामाजिक विकास के मुद्दे को लेकर समाज के गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखें ।
रथ के सारथी की बोली अकबरपुर पमड़ी का पूरा निवाड़ी रामनिवास गुर्जर, धारा गुर्जर पुत्र स्व मंगल राम ने 51,101 बोली प्राप्त कर रथ का सारथी होने शौभाग्य प्राप्त हुआ भगवान देवनारायण की माला की मुख्य बोली नोरंगबाद निवासी तेजराम गुर्जर 1,71,101 रुपए में प्राप्त की
इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बाबू पटेल महामंत्री श्रीमान श्रीमान सरपंच कोषाध्यक्ष करण सिंह मास्टर बाल सिंह मास्टर सरपंच करण पटेल हरचरण पटेल डीसी गुर्जर ,अतर पटेल दर्शनसिंह ,कप्तान सरपंच रेन्डायल गुर्जर, ईस्वर सिंह, राधेश्याम गुर्जर, श्याम सिंह हरि पटेल, ,मोहन सिंह, खेम सिंह राजेश डायरेक्टर तेज सिंह फ़तेह गुर्जर समाज के हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे
0 comments:
Post a Comment