श्री कृष्ण गोपाल गौ धाम के पीछे पड़े गायों के शव.....
हरमाड़ा (सीपी गहलोत) राजधानी के गोविंदगढ़ थाना इलाके के धोबलाई गांव में श्री कृष्ण गोपाल गौ-धाम गौशाला के पीछे सोमवार देर शाम को खाली भूमि में करीब 20 गायों की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है, मामले की सूचना पर गौ रक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंचे,वही पूरे इलाके में दुर्गंध के चलते खड़ा होना भी मुश्किल सा हो गया है,इधर से गुजरने वाले लोग भी दुर्गंध के चलते परेशान हैं,घटना के बाद गौ रक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है वही अधिकांश गायों के सर भी धड़ से गायब मिले है,जब इस संदर्भ में गौशाला से सचिव से पूछा गया तो गौशाला के सह सचिव रघुवीर सिंह ने गायों की मौत होने से ही इनकार कर दिया,बाद में अपनी सफाई में कहा कि एक भी गाय गौशाला की नहीं है, बाद में 3 गाय गौशाला की होना कबूल किया लेकिन सवाल ये उठता है कि 20 गायों की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है और इन तकरीबन 8 गायों का सर काट कर कौन ले गया वहीं गोविंदगढ़ थाना पुलिस भी मामले की सूचना पर देर शाम को गौशाला पहुंची और गौशाला के सचिव से पूछताछ की वहीं गौशाला प्रबंधन अब इस पूरे मामले पर पर्दा डालने में जुटा हुआ है।
0 comments:
Post a Comment